Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi ने की Elon Musk से बात, जल्द लॉन्च होगी भारत में Tesla की इलेक्ट्रिक कार?

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 08:27 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की हालिया बातचीत के बाद भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। पीएम ने तकनीक और नवाचार पर सहयोग की बात कही वहीं मस्क ने भारत दौरे की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार टेस्ला भारत में Model 3 और Model Y से शुरुआत कर सकती है। पुणे-मुंबई हाईवे पर इसकी टेस्टिंग भी देखी गई है।

    Hero Image
    पीएम मोदी ने एलन मस्क से बात की।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जल्द ही Tesla की एंट्री होने वाली है। जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी में दुनिया के सबसे अमीर इंसान और इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क से मिलकर आए है, उसके बाद से भारत में टेस्ला की कारों की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। इतना ही टेस्ला भारत में शोरूम खोलने के लिए तीन शहरों में जगह पर फाइनल कर चुकी है। एक बार फिर से टेल्सा का भारत में लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ गई है। इस बार की वजह पीएम मोदी खुद है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एलन मस्क की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने क्या लिखा?

    मैंने एलन से बातचीत की और कई विषयों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं जो इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हुई हमारी बैठक के दौरान उठाए गए थे। हमने तकनीक और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की असीम संभावनाओं पर चर्चा की। भारत, इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    एलन मस्क ने दिया ये जवाब

    • पीएम मोदी के इस ट्विट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हूं!
    • एलन मस्क के इस जवाब से साफ दिख रहा है कि वह भारत में इस साल के अंत तक आ सकते हैं। इससे भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ गई है।

    इन कारों के साथ टेस्ला भारत में कर सकती है एंट्री

    रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से सबसे पहले दो कारों को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाएगा। जिसके कुछ समय बाद पोर्टफोलियो की अन्‍य कारों को भी लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक जिन कारों को सबसे पहले लाया जा सकता है उनमें Model 3 और Model Y शामिल हैं।

    भारत में टेस्टिंग के दौरान टेस्ला कार स्पॉट

    सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें टेस्ला की एक कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा सकता है। महाराष्ट्र के पुणे आधारित आशीष पोल ने अपने X अकाउंट से दो वीडियो पोस्ट की हैं। इन वीडियो में Tesla की नई Electric Car को मुंबई-पुणे हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान चलाते हुए दिखाया गया है।

    यह भी पढ़ें- कार प्रेमियों के लिए कैसा रहा अप्रैल 2025 का यह सप्ताह, जानिए पूरी डिटेल

    comedy show banner