PM Modi ने दिखाई Maruti E Vitara को हरी झंडी, 100 देशों में होगी एक्सपोर्ट, जानें कैसे हैं फीचर्स और रेंज
Maruti E Vitara पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को हरी झंडी दिखाई। इस एसयूवी में किस तरह की खासियत दी गई हैं। कितनी रेंज के साथ इसे ऑफर किया जाएगा। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti E Vitara को लॉन्च कर सकती है। इसके पहले पीएम मोदी ने इस एसयूवी को हरी झंडी दिखाई। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी में किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। कितनी रेंज मिलती है। इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने आज गुजरात दौरे पर मारुति के प्लांट का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने एसयूवी की प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन भी किया।
कैसे हैं फीचर्स
Maruti E Vitara एसयूवी में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिया गया है। वहीं, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
कितनी मिलेगी रेंज
Maruti E Vitara एसयूवी में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिया गया है। वहीं, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
निर्माता की ओर से कब होगी लॉन्च
फिलहाल पीएम मोदी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा के प्रोडक्शन लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके कुछ समय बाद इस एसयूवी का दुनियाभर में निर्यात किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि मारुति की ओर से इस एसयूवी को अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।
कितने देशों में होगा निर्यात
मारुति की इस मेड इन इंडिया बीईवी का निर्यात यूरोप और जापान जैसे सौ से ज्यादा देशों में किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।