पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में बढ़ोतरी, नवंबर में 28 फीसद का हुआ इजाफा: SIAM
पैसेंजर की सेल्स पिछले महीने 29 फीसद बढ़ गई है। पिछले महीने 130142 यूनिट गाड़ियों की बिक्री हुई थी जो पिछले साल सामान अवधी में 100906 यूनिट गाड़ियों की सेल की थी। वैन की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) ने आज नवंबर 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने पैसेंजर गाड़ियों की सेल्स में 28 फीसद की सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइये जानते हैं जानते हैं नवंबर गाड़ियों की कितनी रही डिमांड के बारे में।
SIAM सेल्स रिपोर्ट नवंबर 2022
सियाम द्वारा जारी की गई नवंबर 2022 सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2021 में 2,15,626 यूनिट्स गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने कंपनियों से डीलरों को भेजे गए कुल पैसेंजर व्हीकल 2,76,231 इकाई थे। यूटिलिटी व्हीकल की थोक बिक्री नवंबर में 32 प्रतिशत बढ़कर 1,38,780 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,05,091 इकाई थी।
इसके अलावा, पैसेंजर की सेल्स पिछले महीने 29 फीसद बढ़ गई है। पिछले महीने 1,30,142 यूनिट गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जो पिछले साल सामान अवधी में 1,00,906 यूनिट गाड़ियों की सेल की थी। वैन की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली है। क्योंकि, नवंबर 2021 में 9,629 यूनिट से पिछले महीने घटकर 7,309 यूनिट रह गई।
दोपहिया वाहन सेल्स रिपोर्ट नवंबर 2022
पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 12,36,190 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,61,493 इकाई थी। पिछले साल नवंबर में मोटरसाइकिल की बिक्री बढ़कर 7,88,893 इकाई हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 6,99,949 इकाई थी। इसी तरह, स्कूटर की थोक बिक्री नवंबर 2021 में 3,18,986 इकाई से बढ़कर नवंबर में 4,12,832 इकाई हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।