Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor से तबाह हो जाएगी Pakistan की ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री, जानें जनवरी से मार्च 2025 के बीच कितनी कारों की हुई बिक्री

    Updated: Wed, 07 May 2025 11:59 AM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से Operation Sindoor किया गया। अगर अब भारत और पाकिस्‍तान के बीच स्थिति और खराब होती है तो इसका असर कई क्षेत्रों पर होगा। जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्‍टर भी शामिल है। ऐसे में पाकिस्‍तान की ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री की खराब हालत और भी ज्‍यादा खराब कैसे हो सकती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Operation Sindoor से कैसे खराब हो सकती है पाकिस्‍तान की ऑटो इंडस्‍ट्री की हालत। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से Operation Sindoor लॉन्‍च किया गया। जिसके बाद अगर पाकिस्‍तान और भारत के बीच स्थिति खराब होती है तो इसका असर ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री पर भी होगा। पहले से ही खराब पाकिस्‍तानी ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री की हालत किस हद तक खराब हो सकती है। जनवरी से मार्च 2025 के बीच पाकिस्‍तान में कितनी कारों का प्रोडक्‍शन हुआ और कितनी कारों की बिक्री हुई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने लॉन्‍च किया Operation Sindoor

    जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर बर्बरतापूर्ण आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से Operation Sindoor को लॉन्‍च किया गया। जिसमें पाकिस्‍तान के अंदर कई जगहों पर निशाना साधकर आतंक फैलाने वाले आकाओं को समझाया गया कि भारत की ओर से किस तरह की कार्रवाई की जा सकती है। इसके बाद से ही पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है और ऐसे में अगर स्थिति और खराब होती है तो फिर इसका असर कई क्षेत्रों के साथ ही ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री पर भी होगा।

    सेडान और हैचबैक में मिलती हैं ये कारें

    पाकिस्‍तान में ऑटोमोटिव मैन्‍यूफैक्‍चरर्स एसोसिएशन (PAMA) के मुताबिक पाकिस्‍तान में एक हजार सीसी से कम सेगमेंट में Suzuki Alto और Suzuki Bolan की बिक्री की जाती है। इनके अलावा एक हजार सीसी सेगमेंट में Wagon R और Cultus को ऑफर किया जाता है। 1300 और इससे ऊपर के सेगमेंट में Hyundai Sonata, Elantra, Suzuki Swift, Toyota Corolla, Yaris, Corolla Cross, Honda City, Civic जैसी हैचबैक और सेडान कारों की बिक्री की जाती है। यह वह कारें हैं जिनको एसयूवी और अन्‍य सेगमेंट के मुकाबले कम कीमत में पाकिस्‍तानी खरीद पाते हैं। 

    कैसे बदहाल हो सकती है पाकिस्‍तान की ऑटो इंडस्‍ट्री

    वहां पर जनवरी से मार्च 2025 के बीच हैचबैक और सेडान सेगमेंट की कुल कारों का उत्‍पादन 43614 यूनिट्स का ही हुआ है वहीं पाकिस्‍तान में जनवरी से मार्च 2025 के बीच इन दोनों सेगमेंट में सिर्फ 44970 यूनिट्स कारों की बिक्री पूरे पाकिस्‍तान में हुई है। भारत पाकिस्‍तान के बीच की मौजूूदा स्थिति और भी खराब होती है तो इसका सीधा असर वहां की ऑटो इंडस्‍ट्री पर भी होगा।

    भारत में कितना उत्‍पादन और बिक्री

    अगर बात भारत की करें तो सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से मार्च 2025 के दौरान देशभर में हैचबैक और सेडान कार सेगमेंट में 1353286 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके अलावा 1749506 यूनिट्स का उत्‍पादन किया गया है।