Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Discount On Tata Cars: टाटा मोटर्स की एसयूवी पर April 2024 में मिल रहे लाखों रुपये के ऑफर्स, जानें डिटेल

    भारत की प्रमुख कार कंपनी Tata Motors की ओर से हैचबैक सेडान और एसयूवी सेगमेंट में कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। April 2024 में अपनी कारों और एसयूवी पर लाखों रुपये के Discount On Tata ऑफर किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की किस कार और एसयूवी पर इस महीने में कितना Discount Offer किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 08 Apr 2024 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Motors की ओर से April 2024 में अपनी कारों और एसयूवी पर आकर्षक Discount offer किए जा रहे हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। April 2024 के दौरान भी देशभर में कार निर्माताओं की ओर से बड़ी संख्‍या में कारों पर डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे में Tata Motors की ओर से भी भारतीय बाजार में अपनी कारों और एसयूवी पर Discount ऑफर किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से किस कार और एसयूवी पर कितना डिस्‍काउंट ऑफर (Tata Cars Discount Offers) किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Discount On Tata Cars

    अप्रैल महीने में टाटा मोटर्स की ओर से अपनी कारों और एसयूवी सेगमेंट के वाहनों पर लाखों रुपये के डिस्‍काउंट को ऑफर (April Discount Offers) किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से अधिकतम 1.25 लाख रुपये तक के ऑफर्स को दिया जा रहा है। इस महीने में कंपनी अपनी सफारी, हैरियर और टियागो, नेक्‍सन, अल्‍ट्रोज जैसी कारों पर भी ऑफर दे रही है।

    2023 मॉडल्‍स पर ज्‍यादा डिस्‍काउंट

    टाटा की ओर से 2023 मॉडल्‍स पर ज्‍यादा डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। 2023 में बने सफारी और हैरियर के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल्‍स पर सबसे ज्‍यादा 1.25 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। वहीं फेसलिफ्ट के बाद वाले 2023 के मॉडल्‍स पर कंपनी 70 हजार रुपये तक के ऑफर दे रही है। 2023 मॉडल टियागो पर 80 हजार रुपये, अल्‍ट्रोज पर 55 हजार, नेक्‍सन पर 45 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki की कारों पर April 2024 में मिल रहा हजारों रुपये का Discount, जानें किस Car पर क्‍या है ऑफर

    2024 मॉडल्‍स पर कितना डिस्‍काउंट

    2023 के साथ ही टाटा की ओर से 2024 में बने मॉडल्‍स पर भी डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस महीने में 2024 मॉडल टियागो पर अधिकतम 45 हजार रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। जिनमें कन्‍ज्‍यूमर डिस्‍काउंट, एक्‍सचेंज और स्‍क्रैप बेनिफिट शामिल हैं। 2024 की अल्‍ट्रोज पर 35 हजार रुपये और नेक्‍सन पर 15 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। कंपनी की ओर से इस महीने में सबसे छोटी एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली पंच पर किसी भी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। कंपनी की कारों और एसयूवी पर ज्‍यादा डिस्‍काउंट और ऑफर की जानकारी के लिए शोरूम पर संपर्क किया जा सकता है। यह ऑफर शहर और शोरूम के मुताबिक अलग अलग हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Discount On Volkswagen: फॉक्‍सवैगन की कार और एसयूवी पर April 2024 में मिल रहे लाखों रुपये के ऑफर्स, जानें डिटेल