14,000 से ज्यादा गाड़ियों में आई खराबी; 4 ऑटोमेकर ने जारी किया रिकॉल, आखिर क्या है माजरा
हुंडई मोटर, जगुआर लैंड रोवर और दो अन्य कार कंपनियों ने दक्षिण कोरिया में 14,000 से अधिक गाड़ियों को खराब पुर्जों के कारण वापस बुलाया है। कुल चार कंपनियों ने 19 अलग-अलग मॉडलों की 14,708 यूनिट्स के लिए रिकॉल जारी किया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई मोटर, जगुआर लैंड रोवर और दो कार निर्माता कंपनी ने 14 हजार से ज्यादा गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया है। इन गाड़ियों के पुर्जों में खराबी आई है, जिसकी वजह से ऑटोमेकर्स ने इन गाड़ियों को वापस बुलाया है। इन गाड़ियों के लिए रिकॉल दक्षिण कोरिया में बिकने वाली इनकी गाड़ियों के लिए किया गया है। आइए जानते हैं कि आखिरकार इन गाड़ियों में किस चीज की खराबी आई है?
किन कंपनियों और मॉडलों पर पड़ा असर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिंग फर्म जीएस ग्लोबल कॉर्प (GS Global Corp.) और जीएम एशिया-पैसिफिक रीजनल हेडक्वार्टर (GM Asia-Pacific Regional Headquarters) सहित चार कंपनियां मिलकर 19 अलग-अलग मॉडलों के कुल 14,708 यूनिट्स के लिए रिकॉल जारी किया है।
पहले भी हो चुकी है गाड़ियां रिकॉल
- यह पहली बार नहीं है जब दक्षिण कोरिया में इतनी बड़ी संख्या में वाहनों को वापस बुलाया गया है। मई 2025 में Kia, BMW Korea और Hyundai ने मैन्यूफैक्चरिंग डिफॉल्ट की वजह से 16,000 से ज्यादा गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया था। उस समय कुल 14 मॉडलों के 16,577 यूनिट्स को ठीक करने के लिए वापस बुलाया था। Kia ने Seltos सहित दो मॉडलों के 12,949 यूनिट्स को हाई प्रेसर फ्यूल पाइप में खराबी के कारण वापस बुलाया था। इसकी वजह से फ्यूल रिसाव और आग लगने का खतरा बढ़ सकता था।
- BMW ने 520i सहित 11 मॉडलों के 2,213 यूनिट्स के लिए रिकॉल जारी किया था। इसमें 48V स्टार्टर-जनरेटर में गलत तरीके से लगाए गए पुर्जे बैटरी चार्जिंग में फेलियर का कारण बन सकते थे। इसके साथ ही Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक सिटी हाइड्रोजन फ्यूल सेल बसों के 1,390 यूनिट्स में हाइड्रोजन डिस्चार्ज पोर्ट कैप के डिजाइन के सुधार के लिए रिकॉल जारी किया था।
- अप्रैल में Volvo, Mercedes-Benz, मैन ट्रक एंड बस कोरिया, Jaguar Land Rover और Nissan ने मैन्यूफैक्चरिंग डिफॉल्ट को दूर करने के लिए 117,000 से ज्यादा गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया था। इन पांच कंपनियों ने दक्षिण कोरिया में बेचे गए 49 मॉडलों के कुल 117,925 यूनिट्स को वापस बुलाया था। इसमें Volvo की XC60 सहित आठ मॉडलों के 95,573 यूनिट्स शामिल थी।
यह भी पढ़ें- Volvo की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है XC60, 70 लाख रुपये में मिलते हैं कैसे फीचर्स, कितना दमदार है इंजन, पढ़ें खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।