Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA ने दिखाई भविष्‍य के स्‍कूटर-बाइक की झलक, ग्राहकों को मिलेंगे AI, OS5 जैसे अपडेट्स

    Updated: Thu, 15 Aug 2024 04:20 PM (IST)

    दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Ola Electric की ओर से 15 August के मौके पर कई घोषणाएं की गईं। ओला की ओर से भविष्‍य के वाहनों के साथ ही नई तकनीक को भी पेश किया गया है। कंपनी की ओर से भविष्‍य में किस तरह के वाहनों (OLA’s future Bikes and Scooters) को लाया जाएगा। किस तरह की तकनीक को ऑफर किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    ओला इलेक्ट्रिक की ओर से भविष्‍य में किन बाइक्‍स और स्‍कूटर को लाया जाएगा। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया कंपनी Ola Electric की ओर से 15 अगस्‍त पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गईं। कार्यक्रम में कंपनी ने भविष्‍य के वाहनों की झलक भी दिखाई साथ ही नई तकनीक को भी पेश किया। किस तरह के वाहनों को भविष्‍य में कंपनी की ओर से लाया जाएगा और किस तकनीक को आने वाले समय में ऑफर किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आएंगे ये वाहन

    ओला की ओर से 15 अगस्‍त के मौके पर जहां नई बाइक्‍स को लॉन्‍च किया गया है। वहीं यह भी जानकारी दी गई है कि भविष्‍य में कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में नए स्‍कूटर और बाइक्‍स को लाया जाएगा। कंपनी के फाउंडर भाविश की ओर से बताया गया है कि स्‍कूटर सेगमेंट में एस1 स्‍पोर्ट्स को लाया जाएगा। इसके अलावा प्रीमियम स्‍कूटर सेगमेंट में कंपनी की ओर से भविष्‍य में S2 City, S2 Tourer, S2 Sports को भी लाया जाएगा। बाइक सेगमेंट में S3 Adventure, S3 Grand Tourer जैसी बाइक्‍स को भी लाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- OLA ने लॉन्‍च की Roadster सीरीज की तीन Electric Bikes, कीमत सिर्फ 75 हजार रुपये से शुरू

    Move OS5 भी हुआ पेश

    ओला की ओर से Move OS 5 को भी पेश कर दिया गया है। तीन साल में कंपनी की ओर से यह पांचवीं रिलीज है, जिससे ईवी को चलाना काफी बेहतर हो जाता है। इसमें ओला मैप मिलता है जिसमें ग्रुप नेविगेशन, लोकेशन शेयरिंग, नेविगेशन विगेट, ईवी फ्रेंडली रूट भी मिलेंगे। इसके अलावा ओला के नए ओएस के जरिए प्रदर्शन भी बेहतर किया जाएगा। इसमें स्‍मार्ट चार्जिंग, स्‍मार्ट पार्क, टीपीएमएस होगा। साथ ही तीन फीसदी रेंज बढ़ेगी, 15 फीसदी पब्लिक चार्जिंग में समय बचेगा।

    Ola में मिलेगा AI

    ओला की ओर से अपने स्‍कूटर में ओएस5 के जरिए एआई को पेश कर दिया है। इसका नाम कृत्रिम एआई असिस्‍टेंट रखा गया है। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। का फीचर भी मिलेगा जिसमें वायस कमांड के अलावा भी कई फीचर्स मिलेंगे। साल 2024 की दीवाली से ओएस5 को रिलीज कर दिया जाएगा।

    Gen3 प्‍लेटफॉर्म हुआ पेश

    ओला की ओर से Gen 3 प्‍लेटफॉर्म को भी पेश कर दिया है। अब इस प्‍लेटफॉर्म का उपयोग ओला के सभी स्‍कूटर और बाइक्‍स में होगा। इससे वाहनों की क्षमता बढ़ जाएगी। इसमें ओला के नए बैटरी से (4680 Bharat Cell) सेल का उपयोग किया जाएगा। जिनको काफी सुरक्षित तरीके से बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Two Wheeler Sales: July में 17 फीसदी बढ़ी बिक्री, Top-10 में शामिल हुए Hero, Honda, TVS, Suzuki