Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA ने मारी बाजी, जनवरी में बेच डाले 18 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर

    कंपनी S1 प्रो पर 12000 रुपये तक की छूट 4000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और एक साल के लिए मुफ्त हाइपरचार्जिंग भी पेश कर रही है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक भी अभी कुछ नया लेकर आने की प्लैनिंग कर रही है। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 08 Feb 2023 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    OLA ने मारी बाजी, जनवरी में बेच डाले 18 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। इसके कारण इसकी ब्रिकी में भी काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इलेक्ट्रिक वाहन की सबसे अधिक सेल करने वाली कंपनी में से एक ओला है। आपको बता दे वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने जनवरी में 18,274 यूनिट्स की सेल की है। इस सेल में S1 और S1 प्रो शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA S1 Air

    इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक भी अभी कुछ नया लेकर आने की प्लैनिंग कर रही है। इसमें ये उम्मीद जताई जा रही है कि वाहन निर्माता कंपनी S1 Air के लिए खरीदारी विंडो को खोलेगी। जब स्कूटर का अनावरण होगा, तभी ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की कि एस1 एयर की डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू होगी।

    OLA S1 PRO 

    आपको बता दे कंपनी S1 प्रो पर 12,000 रुपये तक की छूट, 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और एक साल के लिए मुफ्त हाइपरचार्जिंग भी पेश कर रही है। इसके अलावा ओला केयर+ सर्विस सब्सक्रिप्शन पर भी 50 फीसदी की छूट भी मिल रही है।

    सब्सक्रिप्शन प्लान

    ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों के लिए दो सब्सक्रिप्शन प्लान पेश कर रही है। ओला केयर और ओला केयर+ है। वहीं ये सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 1,999 रुपये और 2,999 रुपये है।ओला केयर+ के अलावा ओला केयर के लाभों में डायग्नोस्टिक, मुफ्त होम सर्विस और पिक-अप/ड्रॉप और 24/7 डॉक्टर और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं।\

    ये भी पढ़ें-

    Toyota Innova Crysta diesel से लेकर Kia KA4 आने वाली है कई MPVs, कुछ मॉडल्स की शुरू हुई बुकिंग

    Suzuki Motorcycle India ने Gixxer मोटरसाइकिल को दिया बड़ा अपडेट, मिलेंगे 9 कलर ऑप्शन

    Mahindra की इन टॉप कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 70 हजार रुपये तक की अधिकतम छूट