Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ola Electric अपनी S1 Series पर दे रही है 15 हजार तक का डिस्काउंट, केवल इतने दिनों तक रहेगा ये ऑफर

    Updated: Fri, 21 Jun 2024 06:00 PM (IST)

    Ola Electric RUSH के हिस्से के रूप में S1 X+ को 5000 रुपये की फ्लैट छूट के साथ खरीदा जा सकता है जबकि इस पर 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। हाल ही में शामिल किए गए ओला S1 X की डिलीवरी पिछले महीने शुरू हुई। इसे तीन बैटरी विकल्पों में बेचा जाता है। आइए उपलब्ध ऑफर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Ola S1 Series पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric अपनी ई-स्कूटर रेंज पर सीमित अवधि के लिए 15,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। 20 से 26 जून के बीच वैध ये लाभ S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी रेंज पर लागू हैं। बेंगलुरु स्थित निर्माता ने हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में सफलता हासिल की है। कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये ऑफर संभवतः बिक्री में बढ़ोतरी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी छूट दे रही कंपनी? 

    Ola Electric RUSH के हिस्से के रूप में S1 X+ को 5,000 रुपये की फ्लैट छूट के साथ खरीदा जा सकता है, जबकि इस पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। कंपनी पॉपुलर S1 Air और फ्लैगशिप S1 Pro इलेक्ट्रिक मॉडल पर 5,000 रुपये तक के अतिरिक्त वित्तीय लाभ और 2,999 रुपये मूल्य का मुफ्त Ola Care+ भी दे रही है।

    हाल ही में शामिल किए गए ओला S1 X की डिलीवरी पिछले महीने शुरू हुई। इसे तीन बैटरी विकल्पों में बेचा जाता है। इसकी कीमत 2 kWh वेरिएंट के लिए 74,999 रुपये से लेकर टॉप-स्पेक मॉडल (एक्स-शोरूम) के लिए 99,999 रुपये तक है। इसके अलावा, कंपनी ने S1 Pro की कीमतों में भी संशोधन किया है।

    यह भी पढ़ें- Triumph Daytona 660 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, भारतीय बाजार में जल्द होगी लॉन्च

    कीमत और वारंटी डिटेल 

    नई पीढ़ी के ओला S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये है, जबकि S1 Air की कीमत 1,04,999 रुपये और S1 X+ की कीमत 89,999 रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

    ओला एस1 रेंज के ग्राहक 4,999 रुपये में एक लाख किलोमीटर तक वारंटी बढ़ाने का विकल्प चुन सकते हैं, और 12,999 रुपये में 1.25 लाख किलोमीटर तक। इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक एक एक्सेसरी के रूप में 3KW फास्ट चार्जर बेचता है, जिसे 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    बिक्री के मामले में नंबर-1

    बिक्री की बात करें, तो मई 2024 के महीने में ओला ने 49 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की थी, जिससे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री चार्ट में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत हुई। वाहन पोर्टल के अनुसार, इस महीने के दौरान ब्रांड ने 37,191 यूनिट्स की घरेलू बिक्री दर्ज की, जो इसकी S1 स्कूटर रेंज की सफलता से प्रेरित है।

    यह भी पढ़ें- Kia India का अर्धसैनिक और केंद्रीय पुलिस फोर्स को तोहफा! अब कम दाम में खरीद सकेंगे Seltos और Sonet जैसी गाड़ियां