Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola MoveOS 4 के बीटा वर्जन को किया गया रोल आउट, इन खास फीचर्स के साथ होगा और भी सुविधाजनक

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 08:38 PM (IST)

    ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों को Ola MoveOS 4 में MapMyIndia नेविगेशन टूल के अलावा इन-बिल्ट नेविगेशन की पेशकश करेगी। ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि ओला मैप्स वाहनों में इस्तेमाल होने वाले सबसे आम नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स को टक्कर देगा। यह बायोमेट्रिक ऐप लॉक को भी सपोर्ट करेगा इसलिए एप्लिकेशन को खोलने के लिए राइडर को अपने चेहरे या उंगली का उपयोग करना होगा।

    Hero Image
    Ola MoveOS 4 के बीटा वर्जन को रोल आउट किया गया है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ola Electric ने अपने ग्राहकों के लिए बीटा वर्जन में MoveOS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता ने घोषणा की थी कि 15 सितंबर से उसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूवओएस 4 कई नए फीचर्स के साथ आएगा, जिनमें से कुछ को बीटा वर्जन में कैप्चर किया गया था और यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। आइए। पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Ola MoveOS 4 में क्या खास?

    ओला इलेक्ट्रिक अपने ग्राहकों को Ola MoveOS 4 में MapMyIndia नेविगेशन टूल के अलावा इन-बिल्ट नेविगेशन की पेशकश करेगी। ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि ओला मैप्स वाहनों में इस्तेमाल होने वाले सबसे आम नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स को टक्कर देगा। यह आसपास की जगहों का विवरण, अराइलव का अपेक्षित समय और अल्टरनेटिव रूट्स के बारे में जानकारी देगा।

    ये भी पढ़ें- Bajaj Auto जल्द ही CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है 100 सीसी बाइक, जानिए डिटेल्स

    ईवी निर्माता द्वारा जियोस्पोक का अधिग्रहण करने के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने ओला मैप्स लॉन्च किया है। आपको बता दें कि नेविगेशन सुविधा के साथ आने के लिए ओला मैप्स अपने नेटवर्क से सैटेलाइट इमेजरी और विजुअल फीड्स का उपयोग करता है।

    इन खास फीचर्स के साथ हुआ पेश 

    ओला मैप्स के अलावा, मूवओएस 4 सॉफ्टवेयर अपडेट में एडवांस्ड स्कूटर कंट्रोल, राइडर के टेंपर डिटेक्शन, हिल डिसेंट कंट्रोल, कॉन्सर्ट मोड और अगर राइडर के वाहन से गिरने का पता चलता है तो अलर्ट जैसी नई सुविधाएं भी मिलेंगी। यह बायोमेट्रिक ऐप लॉक को भी सपोर्ट करेगा, इसलिए एप्लिकेशन को खोलने के लिए राइडर को अपने चेहरे या उंगली का उपयोग करना होगा। ओला इको राइडिंग मोड में एप्लिकेशन विजेट और क्रूज कंट्रोल की भी पेशकश करेगा।

    यह भी पढ़ें- Yamaha अपनी FZ मोटरसाइकिल और 125 Fi स्कूटर सीरीज पर दे रही है तगड़ी छूट, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ

    MoveOS 4 ऐप को भी मिलेगा नया लुक

    मूवओएस 4 सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट किए गए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों में पर्सनलाइज्ड प्रॉग्जिमिटी, ऑटो टर्न इंडिकेटर कट-ऑफ, नए ट्रिप मीटर, म्यूजिक और कॉल के लिए हेडफोन कंट्रोल, टेक-मी-होम लाइट और फेवरेट कॉन्टेक्ट्स जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। MoveOS 4 ऐप भी अपडेटेड लुक के साथ आएगा, जिसमें डार्क मोड, मल्टीपल लेवल ऑफ व्हीकल रिजनरेशन, कॉल सेटिंग और वेकेशन मोड जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।