जल्द मिलेगी Ola Electric की मोटरसाइकिल की डिलीवरी, किस तारीख से शुरू हो सकती है टेस्ट राइड, जानें डिटेल
Ola Electric motorcycle भारतीय इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता ओला इलेक्ट्रिक की ओर से स्कूटर से लेकर मोटरसाइकिल के कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता जल्द ही अपनी बाइक्स की डिलीवरी भी शुरू कर सकती है। रिपोर्ट्स से क्या जानकारी सामने आई है। कब तक इसकी टेस्ट राइड शुरू की जा सकती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए उत्पादों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। इसी क्रम में Ola Electric की ओर से भी अपनी मोटरसाइकिल को लॉन्च किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी डिलीवरी कब से शुरू हो सकती है। कब से टेस्ट राइड शुरू की जा सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
जल्द शुरू होगी टेस्ट राइड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक की ओर से जल्द ही अपनी बाइक्स की टेस्ट राइड को शुरू किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से कुछ यूनिट्स को शोरूम तक पहुंचाया गया है। जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही इसकी राइड ली जा सकेगी। हालांकि अभी इसकी डिलीवरी को लेकर किसी भी तरह की जानकारी निर्माता की ओर से नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि राइड शुरू होने के कुछ समय बाद इसकी डिलीवरी को भी शुरू किया जाएगा।
कब शुरू होगी राइड
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक्स की कुुछ यूनिट्स को शोरूम तक पहुंचाया गया है। जिसके बाद 25 मई 2025 से इनकी टेस्ट राइड को भी शुरू किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक Ola Electric की ओर से Roadster X और Roadster X+ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की राइड को शुरू किया जाएगा।
अगस्त 2024 में हुई थीं पेश
ओला की ओर से अपनी बाइक्स को सबसे पहली बार 15 अगस्त 2024 को पेश किया गया था। निर्माता की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी तीन बाइक्स को पेश किया गया था। जिसमें Ola Roadster X, Roadster X+ और Roadster Pro जैसी बाइक्स शामिल थीं।
कब हुई लॉन्च
निर्माता की ओर से फरवरी 2025 में इन बाइक्स को औपचारिक तौर पर लॉन्च कर दिया था। Roadster X को 2.5, 3.5 और 4.5 kWh की क्षमता की बैटरी के साथ लाया गया था। वहीं Roadster X+ को 4.5 और 9.1 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया था।
क्यों हुई देरी
जानकारी के मुताबिक ओला की ओर से अपनी मोटरसाइकिल को होमोलोगेट नहीं किया था। जिस कारण इनकी डिलीवरी में देरी हो रही थी। इसके साथ ही ओला को अपने डीलरशिप और सर्विस सेंटर से जुड़े विवादों पर भी काम करना है। ऐसे कारणों से ही बाइक्स की डिलीवरी में देरी हुई है।
क्या है कीमत
Ola Roadster X की एक्स शोरूम कीमत 84999 रुपये से शुरू होती है और Ola Roadster X+ की एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।