Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Official State Car: अमेरिका, रूस जैसे देशों के प्रमुख किन कारों में करते हैं सफर, किस तरह की होती हैं खूबियां

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 02:00 PM (IST)

    Official State Cars of The World List भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दौरान राष्‍ट्रपति प्रधानमंत्री बेहद सुरक्षित कारों में सफर करते हुए नजर आते हैं। दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल अमेरिका रूस चीन ब्रि‍टेन के राष्‍ट्र प्रमुख किन कारों में सफर करते हैं और उनमें सुरक्षा का कितना ध्‍यान रखा जाता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    किस देश के राष्‍ट्र प्रमुख कौन सी कार में करते हैं सफर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत सहित दुनियाभर के राष्‍ट्र प्रमुख सबसे सुरक्षित कारों में सफर करते हैं। भारत के राष्‍ट्रपति और पीएम के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन जैसे ताकतवर देशों के प्रमुख किस तरह की कार में सफर (Official State Cars of World) करते हैं। इनमें सुरक्षा के लिए क्‍या इंतजाम किए (Presidential Cars) जाते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के राष्‍ट्रपति की आधिकारिक कार है Mercedes Benz S 600

    भारत के राष्‍ट्रपति के लिए जिस गाड़ी का उपयोग किया जाता है वह तकनीक के साथ ही सुरक्षा के मामले में भी काफी बेहतरीन कार है। जर्मनी की वाहन निर्माता Mercedes Benz की ओर से Maybech S600 Pullman Gaurd को ऑफर किया जाता है। जिसे चलता हुआ किला कहा जा सकता है। इसमें बुलेट प्रूफ अलॉय व्‍हील्‍स, टायर्स, प्रिवेंटिव शील्‍ड, ऑक्‍सीजन सप्‍लाई के साथ ही VR9 स्‍तर की सुरक्षा को दिया जाता है। जिससे इस पर मिलिट्री राइफल शॉट्स, गैस अटैक, बम और अन्‍य किसी भी तरह के धमाके का असर नहीं होता।

    भारत के प्रधानमंत्री करते हैं इस गाड़ी में सफर

    भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। पीएम की आधिकारिक कार के तौर पर फिलहाल Range Rover Sentinal का उपयोग किया जाता है। इस गाड़ी को भी राष्‍ट्रपति की गाड़ी की तरह ही काफी सुरक्षित बनाया गया है। यह गाड़ी AK-47 जैसे ताकतवर हथियार के हमले से भी अंदर बैठे सवारों को सुरक्षित रख सकती है। इसके अलावा पीएम के काफिले में Mercedes Benz Maybech S650 जैसी बेहद सुरक्षित गाड़ी भी है।

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति करते हैं इस गाड़ी का उपयोग

    दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्‍ट्रपति भी काफी सुरक्षित गाड़ी का उपयोग करते हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति के लिए उपयोग की जाने वाली कैडिलेक लिमोजिन को The Beast नाम से भी जाना जाता है। इस गाड़ी में सैन्‍य स्‍तर का आर्मर उपयोग किया जाता है जो पांच इंच तक मोटा होता है। इसके दरवाजे भी आठ इंच मोटे होते हैं और यह किसी भी तरह के हथियार के अलावा केमिकल हमले तक को झेल सकती है। इसमें राष्‍ट्रपति के ब्‍लड ग्रुप के दो बैग को भी रखा जाता है, जिससे जरुरत पड़ने पर उपयोग किया जा सकता है।

    चीन के राष्‍ट्रपति करते हैं इस गाड़ी का उपयोग

    चीन के राष्‍ट्रपति भी बेहद खास गाड़ी का उपयोग सफर के लिए करते हैं। उनके पास होंगकी 701 नाम की गाड़ी है जो बुलेटप्रूफ कार है। इस कार को रेड फ्लेग भी कहा जाता है और इस पर किसी भी तरह के हथियार के साथ ही रसायनिक हमले का भी असर नहीं होता।

    रूस के राष्‍ट्रपति करते हैं इस गाड़ी का  उपयोग

    रूस भी दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल है। इसके राष्‍ट्रपति के लिए आधिकारिक तौर पर ऑरस सीनेट (Aurus Senat) लिमोजिन कार को उपयोग किया जाता है। जिनसे मर्सिडीज एस600 पुलमैन गार्ड की जगह ली है। इसे भी संघीय सुरक्षा सेवा के मानकों के मुताबिक ही बनाया गया है। इस कार पर भी किसी भी तरह के हथियार के हमले का असर नहीं होता।

    comedy show banner