Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Safari, Innova, Scorpio नहीं, बल्कि इस सस्ती 7-सीटर कार ने जुलाई में किया कमाल, Top-5 में शामिल हुई कौन सी कारें

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:00 PM (IST)

    Best Selling 7 Seater Cars भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें सात सीटों वाली कई कारों का भी योगदान होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई महीने में कौन सी सात सीटों वाली कारों की सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई है। Top-5 लिस्‍ट में कौन सी कारों को शामिल किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    July में किन सात सीटों वाली कारों की सबसे ज्‍यादा मांग रही। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने बड़ी संख्‍या में कारों की बिक्री की जाती है। कई सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली कारों में सात सीटों वाली कारों की भी मांग रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान देशभर में कौन सी सात सीटों वाली कारों की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। Top-5 लिस्‍ट में कौन सी कारों को शामिल किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Ertiga

    मारुति सुजुकी की ओर से सात सीटों वाली कार के तौर पर मारुति अर्टिगा की बिक्री की जाती है। लंबे समय से इस गाड़ी की बाजार में काफी मांग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान भी इसे सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है। जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस एमपीवी की 16604 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इसके पहले 2024 में यह संख्‍या 15701 यूनिट्स की थी।

    Mahindra Scorpio

    महिंद्रा की ओर से भी स्‍कॉर्पियो को बाजार में सात सीटों के विकल्‍प के साथ ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस गाड़ी की 13747 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि 2024 में इसी अवधि में इसकी 12237 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। महिंद्रा की ओर से स्‍कॉर्पियो ब्रॉन्‍ड के तहत क्‍लासिक और स्‍कॉर्पियो एन की बिक्री देशभर में की जाती है।

    Toyota Innova

    टोयोटा की ओर से इनोवा को भी सात सीटों के साथ ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी की बीते महीने के दौरान 9119 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। जबकि 2024 में यह संख्‍या 9912 यूनिट्स की थी। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में आठ फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

    Kia Carens

    किआ की ओर से भी कैरेंस को सात सीटों के विकल्‍प में ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इस एमपीवी की बीते महीने के दौरान 7602 यूनिट्स की बिक्री की गई है। 2024 में इसी अवधि के दौरान इसकी 5679 यूनिट्स की बिक्री की गई है। निर्माता ने इसी साल इसके क्‍लाविस वर्जन को बाजार में लॉन्‍च किया है।

    Mahindra Bolero

    महिंद्रा की ओर से बोलेरो को भी सात सीटों के विकल्‍प के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस गाड़ी की 7513 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। जबकि 2024 में यह संख्‍या 6930 यूनिट्स की थी।

    यह भी पढ़ें- Nissan ला रही नई नई 7-सीटर गाड़ी, टीजर किया जारी, बेहतरीन और शानदार फीचर्स से होगी लैस