भारत में एंट्री से पहले Norton ने PM Modi को दिखाई अपनी Bikes, पहली मोटरसाइकिल 4 नवंबर को होगी लॉन्च
Norton मोटरसाइकिल जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है। कंपनी ने प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री को अपने आगामी मोटरसाइकिल लाइनअप को पेश किया। भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते के कारण कीमतें कम होंगी। 2025 तक Norton भारत में 6 नई मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी जिनमें Commando 961 V4SV और V4CR शामिल हैं। TVS ने Norton को 153 करोड़ रुपये में खरीदा था।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जल्द ही Norton मोटरसाइकिल की एंट्री होने वाली है। भारत में Norton अपनी गाड़ियां लाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को अपनी आगामी मोटरसाइकिल लाइनअप को पेश किया। यह ब्रिटिश ब्रांड 2025 के आखिरी तक भारतीय बाजार में एंट्री करेगा और यह भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के शुरुआती लाभार्थियों में से एक है। इसकी वजह से यह मोटरसाइकिल पहले की तुलना में ज्यादा सस्ती हो जाएंगी। FTA के तहत, यूके में बनी कारों और दोपहिया वाहनों पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत से घटाकर मात्र 10 प्रतिशत कर दिया गया है।
2027 तक लॉन्च होंगी 6 नई मोटरसाइकिल
Norton भारतीय बाजार में अपनी 6 नई मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। 2025 के लिए, टीवीएस नॉर्टन की प्रीमियम मोटरसाइकिलों को सीबीयू (CBU) के रूप में भारत लाएगी। इसके तहत Commando 961, V4SV और V4CR तीन मोटरसाइकिल को पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इन सभी को यूके में नॉर्टन के सोलिहुल प्लांट में निर्माण कराया जाता है।
.jpg)
आ चुका है पहला टीजर
ब्रिटिश ब्रांड Norton ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर एक आगामी मोटरसाइकिल का टीजर जारी कर चुकी है। इस मोटरसाइकिल को इटली में EICMA 2025 शो में पेश किया जाएगा। अभी तक मॉडल का नाम साफ नहीं किया गया है। हालांकि, हाल ही में Norton V4SV को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि EICMA 2025 शो में पेश होने वाली बाइक Norton V4SV हो सकती है।
TVS और Norton मोटरसाइकिल
TVS मोटर कंपनी ने Norton मोटरसाइकिल्स को उसके वित्तीय संकट के बीच 153 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया था। भारतीय निर्माता ने ब्रिटिश ब्रांड को पुनर्जीवित करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है और इस प्रक्रिया में ₹1,000 करोड़ का निवेश किया है। कंपनी पिछले कुछ वर्षों में मोटरसाइकिलों की वर्तमान रेंज में सुधार करने के साथ-साथ बिल्कुल नए उत्पादों को पेश करने पर काम कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।