नोएडा एयरपोर्ट से लोगों का सफर होगा आसान, NIA और Uber के बीच हुई पार्टनरशिप
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) ने उबर के साथ साझेदारी की है जिसका उद्देश्य एयरपोर्ट से अंतिम गंतव्य तक की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। इस सहयोग से यात्रियों को सुरक्षित भरोसेमंद और आरामदायक परिवहन मिलेगा। एयरपोर्ट पर विशेष पिक-अप जोन बनाए जाएंगे और 24/7 उबर की गाड़ियां उपलब्ध रहेंगी जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य यात्रियों के लिए यात्रा को आसान और आरामदायक बनाना है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) बन रहा है। नोएडा एयरपोर्ट ने भारत की पॉपुलर राइड-हेलिंग कंपनी Uber के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप का सीधा मतलब एयरपोर्ट से लोगों के घर या ऑफिस तक के सफर को आसान और सेफ बनाना है। आइए जानते हैं कि NIA और Uber के बीच हुई इस पार्टनरशिप का लोगों को क्या फायदा मिलेगा।
क्या होगा खास?
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने उबर के साथ मिलकर लोगों के लिए लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का फैसला किया है। यानी जब लोग एयरपोर्ट से बाहर निकलेंगे, तो वहां से उनकी मंजिल तक पहुंचना अब ज्यादा आसान होगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर खास पिक-अप जोन बनाए जाएंगे, जहां से लोग आसानी से अपनी राइड ले सकेंगे। इसके साथ ही लोगों को अपनी रास्ता ढूंढने में मदद के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड और ग्राउंड स्टाफ की सहायता भी दी जाएगी।
हमारा मकसद है कि यात्रियों का पूरा सफर – घर से एयरपोर्ट और एयरपोर्ट से घर तक – आसान और आरामदायक हो। उबर जैसी ऐप-बेस्ड टैक्सी सर्विस की मदद से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यात्रियों को सुरक्षित और भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट मिले।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के CEO क्रिस्टोफ श्नेलमैन
हमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। हमारा लक्ष्य है कि यात्रियों को एक स्मूद और टेक्नोलॉजी से भरपूर अनुभव मिले, जिसमें ग्राउंड सपोर्ट और आसान बुकिंग शामिल है।
उबर इंडिया और साउथ एशिया के बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर अर्नब कुमार
लोगों को क्या होगा फायदा?
NIA और Uber के बीच हुई इस पार्टनरशिप का लोगों को कई फायदे मिलेंगे, जिससे उनका सफर आरामदायक होगा। इससे रियल-टाइम ट्रैकिंग, कैशलेस पेमेंट, सेफ्टी फीचर्स, कई राइड ऑप्शन्स और 24/7 सर्विस मिलेगी। दिन हो या रात, उबर की गाड़ियां हमेशा लोगों को मिलेगी, ताकि लोगों को कभी इंतजार नहीं करना पड़ें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।