Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan कर रही Magnite SUV के CNG वर्जन को लॉन्‍च करने की तैयारी, जानें कब तक हो सकती है पेश

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 08:00 PM (IST)

    Nissan Magnite CNG launch जापान की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Nissan की ओर से भारतीय बाजार में एंट्री लेवल एसयूवी के तौर पर Nissan Magnite को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निसान अपनी इस एसयूवी को CNG वर्जन के साथ लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। इसे कब तक पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Nissan Magnite को CNG के साथ किया जा सकता है लॉन्‍च।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से भारतीय बाजार में Magnite एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही इस गाड़ी को CNG वर्जन के साथ लॉन्‍च (Nissan Magnite CNG) किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निसान की ओर से कब तक सीएनजी तकनीक के साथ मैग्‍नाइट को लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite को मिलेगी CNG तकनीक

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निसान की ओर से जल्‍द ही मैग्‍नाइट एसयूवी को सीएनजी तकनीक के साथ लाया (Magnite CNG launch) जा सकता है। कंपनी की ओर से अभी इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    रेट्रोफिटमेंट विकल्‍प मिल सकता है

    कंपनी की ओर से मैग्‍नाइट में सीएनजी को फैक्‍ट्री फिटेड विकल्‍प के साथ नहीं लाया जाएगा। इसकी जगह कंपनी रेट्रोफिटमेंट का विकल्‍प दे सकती है। इसी के साथ गाड़ी की वारंटी को भी उसी तरह से दिया जाएगा, जिस तरह से कंपनी अपनी पेट्रोल एसयूवी पर ऑफर करती है।

    मौजूदा इंजन के साथ मिलेगी सीएनजी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी को सीएनजी के साथ लाया जाएगा, लेकिन इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। मौजूदा एक लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन के साथ ही सीएनजी को दिया जाएगा। इसके साथ एसयूवी में सिर्फ 5स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को ही दिया जाएगा।

    कब तक हो सकती है लॉन्‍च

    निसान की ओर से औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा होना बाकी है। लेकिन जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से मैग्‍नाइट के सीएनजी वर्जन को मार्च के आखिर तक या अप्रैल के शुरू में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    कितनी होगी कीमत

    Nissan Magnite एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाता है। इसके बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इस इंजन के साथ सीएनजी को दिया जाता है तो उसकी कीमत में करीब 70 से 80 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन वाले एक से ज्‍यादा वेरिएंट्स में सीएनजी को दिया जा सकता है।

    किनसे है मुकाबला

    निसान की ओर से मैग्‍नाइट को सब फोर मीटर कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Breeza, Hyundai Venue, Renault Kiger, Tata Punch, Kia Syros, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO जैसी एसयूवी के साथ होता है। इसके अलावा इसे कुछ प्रीमियम हैचबैक और कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कारों से भी चुनौती मिलती है।

    comedy show banner
    comedy show banner