Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite को खरीदने का बेहतरीन मौका, एक लाख रुपये तक कम हो गई कीमत

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:29 PM (IST)

    Nissan Magnite वाहन निर्माता निसान की ओर से भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Nissan Magnite की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अपनी एसयूवी की कीमत में भी बदलाव कर दिया है। अब निसान की इस कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी मैग्‍नाइट को खरीदने के लिए कितने रुपये देने होंगे। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    निसान की मैग्‍नाइट को खरीदने के लिए कितने देने होंगे रुपये।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग होती है। कई निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में कई विकल्‍प बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाए जाते हैं। निसान की ओर से भी इस सेगमेंट में मैग्‍नाइट की बिक्री की जाती है। जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अब इस एसयूवी की नई कीमत क्‍या होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite की कीमत में आई कमी

    निसान की ओर से ऑफर की जाने वाली मैग्‍नाइट को खरीदना अब और आसान हो गया है। जीएसटी की दरों में बदलाव के कारण अब इस एसयूवी की कीमत में हजारों रुपये की कमी की गई है।

    कितनी हुई कीमत

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब निसान मैग्‍नाइट के बेस वेरिएंट को खरीदने के लिए 5.61 लाख रुपये देने होंगे। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 10.75 लाख रुपये हो गई है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    जीएसटी दरों में बदलाव के बाद निसान के मैनेजिंग डायरेक्‍टर सौरभ वत्‍स ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को सही समय पर मिला प्रोत्साहन है और इससे सीधे ग्राहकों को लाभ होगा। निसान में हम इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम त्योहारी सीजन की ओर बढ़ रहे हैं, जो कि बाजार के लिए बहुत हलचल वाला समय रहता है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि सरकार के इस कदम से ग्राहकों का उत्साह बढ़ेगा और ऑटोमोटिव सेक्टर में सतत विकास बनाए रखने में मदद मिलेगी।

    कब से लागू होगी कीमत

    निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि मैग्‍नाइट की नई कीमतों को 22 सितंबर से लागू किया जाएगा। लेकिन अभी से नई कीमत पर एसयूवी को डीलरशिप और ऑनलाइन बुक करवाया जा सकता है।

    सरकार ने की थी घोषणा

    केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की स्‍लैब को बदला जाएगा। जिसके बाद अधिकतर वाहनों की कीमत में कमी की गई है।

    कई निर्माता कर चुके हैं कीमत में बदलाव

    ऑडी के अलावा भी कई और निर्माता अपनी कारों की कीमतों में बदलाव कर चुके हैं। इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Toyota जैसे निर्माता शामिल हैं।