Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan ने फिर जारी किया नया टीजर, मिली Magnite Facelift के इन फीचर्स की जानकारी

    Updated: Wed, 25 Sep 2024 02:29 PM (IST)

    जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से भारतीय बाजार में दो एसयूवी ऑफर की जाती हैं। लेकिन इनमें से बजट एसयूवी के तौर पर आने वाली Nissan Magnite के Facelift वर्जन को जल्‍द लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी ने इसके लॉन्‍च से पहले मीडिया इनवाइट के साथ नया टीजर जारी किया है। इसमें क्‍या जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    निसान की ओर से मेग्‍नाइट के फेसलिफ्ट वर्जन को कब लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता Nissan की ओर से भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में दो गाड़ियों की बिक्री की जाती है। जिनमें से एक एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट और दूसरी फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में लाई जाती है। अक्‍टूबर में कंपनी नई गाड़ी को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। एंट्री लेवल Nissan Magnite Facelift के लॉन्‍च से पहले मीडिया इनवाइट के साथ नया टीजर जारी किया गया है। इसमें क्‍या जानकारी दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी हुआ नया टीजर

    कंपनी की ओर से Nissan Magnite Facelift को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। गाड़ी को लॉन्‍च करने से पहले भेजे गए मीडिया इनवाइट के साथ नया टीजर जारी किया गया है। 16 सेकेंड के नए टीजर में एसयूवी के कुछ फीचर्स को दिखाया गया है। साथ ही टीजर में एसयूवी के नाम रियर लाइट्स की जानकारी भी मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में कॉम्पैक्ट SUV पर बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में Maruti और Tata की गाड़ियां शामिल

    रिपोर्ट्स से मिली जानकारी

    कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा एसयूवी Nissan Magnite के फेसलिफ्ट वर्जन में ज्‍यादातर कॉस्‍मैटिक बदलाव ही किए जाएंगे। इसके इंजन में किसी तरह के बदलाव की उम्‍मीद कम है।

    क्‍या होंगे बदलाव

    जानकारी के मुताबिक इसके इंजन में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना कम है। इसके फ्रंट बंपर, हेडलाइट्स और टेल लाइट्स के साथ ही ग्रिल में बदलाव किया जाएगा और रियर में भी बंपर और अलॉय व्‍हील्‍स में भी बदलाव करने के बाद इसे नयापन देने की कोशिश की जा सकती है। इंटीरियर में भी बदलाव किए जा सकते हैं।

    कितनी होगी कीमत

    हाल में आने वाली Nissan Magnite से 40 से 50 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है, यानी नई मैग्‍नाइट 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.77 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के बीच आ सकती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Tata Punch, Renault Kiger, Maruti Fronx, Citroen Basalt, Toyota Taisor और Mahindra XUV 3XO जैसी एसयूवी से होता है।

    यह भी पढ़ें- सितंबर से दिसंबर 2024 के बीच लॉन्‍च होने को तैयार कई बेहतरीन कार, लिस्‍ट में सबसे ज्‍यादा SUV शामिल

    View this post on Instagram

    A post shared by Nissan India (@nissan_india)