Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत छोड़ने की खबरों पर Nissan ने दी सफाई, बयान जारी कर कही बड़ी बात

    Nissan India exit Rumors भारतीय बाजार में निसान के कामकाज को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही थीं जिनमें कंपनी के भारत छोड़ने की बात कही जा रही थी। इन खबरों पर निसान ने आधिकारिक बयान जारी किया है। कंपनी ने बयान में क्‍या कहा है। क्‍या निसान भारत में अपने प्‍लांट को बंद कर सकती है? आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 20 May 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Nissan की ओर से प्‍लांट बंद करने पर क्‍या कहा गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई देशों की वाहन निर्माताओं की ओर से अपने उत्‍पादों की बिक्री की जाती है। ऐसी ही एक जापानी निर्माता निसान भी भारत में अपनी एसयूवी को ऑफर करती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि निर्माता देश में अपने ऑपरेशन को बंद करने पर विचार कर रही है। इस पर निसान की ओर से आधिकारिक तौर पर क्‍या कहा गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या निसान बंद करेगी ऑपरेशन?

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जापानी वाहन निर्माता निसान देश में अपने ऑपरेशन को बंद करने पर विचार (Nissan India exit) कर रही है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि निर्माता भारत के अलावा दुनियाभर में करीब सात फैक्‍ट्री बंद कर सकती है।

    निर्माता ने दिया बयान

    ऐसी खबरों के बीच निसान की ओर से आधिकारिक बयान (Nissan official statement) जारी किया गया है। जिसमें इनको अफवाह बताया गया है। निर्माता की ओर से प्रवक्‍ता ने कहा कि हम अपनी नीति के तहत किसी भी तरह की अफवाहों या कयासों पर टिप्पणी नहीं करते। निसान भारत में अपने कामकाज, डीलरों, साझेदारों और ग्राहकों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कुछ प्लांट्स को बंद करने को लेकर जो खबरें चल रही हैं, वे केवल अटकलों (Nissan denies rumors) पर आधारित हैं। निसान की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। 

    हमने पहले ही यह घोषणा की है कि निसान फ्रंटियर और नवारा पिकअप गाड़ियों का उत्पादन अब एक ही स्थान पर—मोरेलोस, मैक्सिको के CIVAC प्लांट में—किया जाएगा। फिलहाल यह उत्पादन मैक्सिको और अर्जेंटीना में अलग-अलग हो रहा है। इसके अलावा, मार्च में यह भी बताया गया था कि रेनॉ ग्रुप अब रेनॉ निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) की 100% हिस्सेदारी का मालिक बनेगा, क्योंकि वह निसान की 51% हिस्सेदारी खरीद रहा है। 

    इस विषय में फिलहाल हम और कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हमारा ध्यान हमारे संचालन और उस समर्पित टीम पर है जो हमारी सफलता की बुनियाद है। हम अपने सभी साझेदारों और हितधारकों के साथ पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और ज़रूरत पड़ने पर सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते रहेंगे।

    कैसा है पोर्टफोलियो

    निसान की ओर से भारतीय बाजार में एंट्री लेवल एसयूवी के तौर पर Nissan Magnite की बिक्री की जाती है। इसके अलावा डी सेगमेंट एसयूवी के तौर पर Nissan X-Trail को भी ऑफर किया जाता है। मैग्‍नाइट को निसान भारत में बनाती है लेकिन एक्‍स-ट्रेल को सीबीयू के तौर पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है।