Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए अवतार में आएगी Jeep Compass, जारी हुआ नया डिजाइन, देखें तस्वीरें

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:00 PM (IST)

    Jeep Compass Update 2025 ऑटोमेकर जीप की तरफ से पेश की जाने वाली Jeep Compass का नया जनरेशन आने वाला है। इसके नए डिजाइन की कुछ तस्वीरों को कंपनी ने जारी भी कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से जारी की गई तस्वीरों में इसका पूरा डिजाइन बदला हुआ दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं कि नई Jeep Compass का डिजाइन कितना बदलेगा।

    Hero Image
    नई जनरेशन वाली Jeep Compass के नए डिजाइन की तस्वीरें आई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑटोमेकर कंपनी Jeep ने नई Compass के डिजाइन से पर्दा हटा दिया है। इसका नया डिजाइन पहले से ज्यादा बोल्ड और शानदार है। अपडेट की गई Next-gen Jeep Compass में कई बदलाव देखने के लिए मिले हैं, जो इसके जरूरी भी था। कंपनी की तरफ से अभी फिलहाल इसके डिजाइन की कुछ फोटो को ही जारी किया गया है, अभी इसके नई तकनीक और इंटीरियर अपग्रेड की जानकारी सामने नहीं लाई गई है। आइए जानते हैं कि कंपनी की तरफ से जारी की गई फोटो में Jeep Compass के नए डिजाइन में क्या कुछ देखने के लिए मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना बदला Jeep Compass का डिजाइन

    • नई जनरेशन Jeep Compass के नए डिजाइन में रैक्टेंगुलर शेप के हेडलैम्प देखने के लिए मिले हैं। जिसे देखकर लगता है कि यह जीप रिकॉन से प्रेरित हैं। इसमें स्लेटेड ग्रिल डिजाइन को पहले की तरह बरकरार रखा गया है। इसके साइड प्रोफाइल को ज्यादा पॉलिश लुक और व्हील आर्च पर भी कुछ बदलाव देखने के लिए मिला है।

    Jeep Compass

    • इसके व्हील आर्च पर चौड़े फेंडर फ्लेयर देखने के लिए मिल रहे हैं। इसमें फ्लोटिंग रूफ इफ़ेक्ट भी देखने के लिए मिला है। इसके पीछे की तरफ LED लाइटिंग एलिमेंट के साथ शार्प रैप अराउंड टेल लैंप देखने के लिए मिला है।
    • नई-जनरेशन वाली Jeep Compass मौजूदा मॉडल से बड़ी हो सकती है। इसके साइज में बढ़ोतरी के साथ, नई जनरेशन वाली Jeep Compass अपनी मौजूदगी को बढ़ा सकती है और ज़्यादा जगहदार इंटीरियर से भी लैस किया जा सकता है।

    Jeep Compass

    • कंपनी की तरफ से अभी तक इसके इंटीरियर की कोई फोटो नहीं जारी किया गया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसके इंटीरियर में काफी बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। इसमें सेंटर कंसोल, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स में अपडेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़ी स्क्रीन के साथ टेक किट भी दिया जा सकता है।
    • नई जनरेशन Jeep Compass में कनेक्टिविटी और ADAS किट में सुधार किया जा सकता है। हाल में मिलने वाले मॉडल में 10.1 इंच की टचस्क्रीन दिया जाता है। इसके अलावा, वेंटिलेटेड लेदर सीट, वॉयस कमांड, वायरलेस चार्जिंग और डुअल-पैन सनरूफ समेत कई फीचर्स को पहले की तरह बरकरार रखा जा सकता है।

    Jeep Compass

    क्या इंजन भी मिलेगा अपग्रेटेड

    आने वाली  नई पीढ़ी की जीप कंपास STLA मीडियम आर्किटेक्चर पर बेस्ड हो सकती है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल ओपल ग्रैंडलैंड और आने वाली सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस जैसी गाड़ियों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर यह इस प्लेटफॉर्म के साथ आती है तो यह कई तरह के पावरट्रेन को सपोर्ट कर पाएगी। इसमें इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड ऑप्शन भी देखने के लिए मिल सकता है।

    Jeep Compass

    लॉन्च टाइमलाइन

    नई जनरेशन Jeep Compass यूरोप में साल 2025 में लॉन्च हो सकती है। वहीं, इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद 2026 तक तो नहीं है, क्योंकि कंपनी मौजूदा मॉडल को भारत में कम से कम 2026 तक जारी रहने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- पहले से ज्यादा भौकाली हुई Toyota Fortuner, 4x4 ड्राइव ऑप्शन समेत मिला दमदार इंजन

    comedy show banner
    comedy show banner