इस दिन स्पोर्टी लुक में लॉन्च होगी Volkswagen Tiguan, प्रीमियम इंटीरियर समेत ADAS फीचर्स से होगी लैस
Volkswagen Tiguan R-Line स्पोर्टी लुक में भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी इसे 14 अप्रैल 2025 को भारत में लॉन्च करेगी। इसका लुक स्पोर्टी होने के साथ ही पुराने मॉडल से मिलता-जुलता है। इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल सकता है। इसके साथ ही यह कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली है जिसमें ADAS फीचर्स भी शामिल होंगे।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen ने अपनी नई जेनरेशन Tiguan R-Line को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी की तरफ से इसकी तारीख का एलान भी कर दिया गया है। इसे कंपनी भारत में 14 अप्रैल 2025 को लॉन्च करने वाली है। इसे ग्लोबल लेवल पर सितंबर 2023 में पेश किया गया था। अब इसके स्पोर्टी वेरिएंट ‘R-Line’ को भारत में लॉन्च होने वाली है। इसे भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में लाया जाएगा।
स्पोर्टी डिजाइन
Tiguan R-Line का डिजाइन पुरानी Tiguan मॉडल से मिलता-जुलता है, लेकिन इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें ट्विन-पॉड LED हेडलाइट्स और LED DRL स्ट्रिप्स को दिया गया है, जो ग्लॉस ब्लैक ट्रिम के जरिए जुड़े हुए हैं। इस ट्रिम में ‘R’ बैज भी दिया गया है, जो इसे Tiguan के दूसरे मॉडल से अलग बनाता है। इसमें आगे की बम्पर में बड़े एयर इनटेक चैनल्स और डायमंड शेप्ड एक्सेंट्स को शामिल किया गया है। इसमें 20 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिया गया है। इसके पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और पिक्सेलेटेड डिटेल्स दी गई है। इसके बंपर में भी डायमंड शेप्ड डिजाइन दिया गया है।
फीचर्स
- Tiguan R-Line के इंटीरियर को भी स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री को दिया गया है। इसके डैशबोर्ड में एक ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप के साथ लाइटिंग एलिमेंट्स को जोड़ा जा सकता है। इसमें 12.9 इंच की टचस्क्रीन, पूरी तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले और फ्रंट सीट्स के लिए हीटेड और वेंटिलेटेड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
- इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Tiguan R-Line में कई एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन मिटीगेशन और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स भी देखने के लिए मिल सकता है।
इंजन
भारत में लॉन्च होने जा रही Tiguan R-Line में वहीं पुराना 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो 190 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन और ऑल व्हील ड्राइव मिल सकता है।
कीमत और प्रतिस्पर्धा
Volkswagen Tiguan R-Line की कीमत भारत में करीब 55 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Jeep Compass, Hyundai Tucson और Citroen C5 Aircross जैसी SUVs से देखने के लिए मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।