एक बार फिर नई Mahindra Bolero टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, दिखें G-Wagen जैसी हेडलाइट्स और मस्कुलर लुक
महिंद्रा ऑटो 15 अगस्त को अपनी चार कॉन्सेप्ट गाड़ियाँ पेश करेगी। साथ ही नई महिंद्रा बोलेरो को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इसकी टेस्टिंग भारत में चल रही है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इसके फ्रंट फेसिया की झलक मिली जिसमें Mercedes-Benz G-Wagen जैसी गोल LED हेडलाइट्स हैं। नई बोलेरो के डिजाइन में कई बदलाव हुए हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ऑटो भारतीय बाजार में 15 अगस्त को अपनी चार कॉन्सेप्ट गाड़ियों को पेश करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी नई Mahindra Bolero को भी पेश किया जा सकता है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इसकी टेस्टिंग भारत की सड़कों पर की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान इसे अभी तक कई बार स्पॉट किया जा चुका है। अब यह एक बार फिस से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। इस बार इसका फ्रंट फेसिया देखने के लिए मिली है, जिसमें गोल LED हेडलाइट्स होंगी, ठीक वैसी ही जैसी महंगी Mercedes-Benz G-Wagen में देखने को मिलती हैं। महिंद्रा की Thar Roxx में भी C-आकार के DRLs के साथ ऐसी ही डिजाइन देखने के लिए मिलती है। आइए जानते है कि नई महिंद्रा बोलेरो के डिजाइन में क्या-क्या बदलाव देखने के लिए मिलेंगे?
डिजाइन में हुए कई बदलाव
नई Mahindra Bolero में केवल हेडलाइट्स ही नहीं, और भी बड़े बदलाव देखने के लिए मिले हैं। इसके बॉक्सी डिजाइन को पहले की तरह बरकार रखा गया है, लेकिन यह पहले से ज्यादा मस्कुलर और दमदार दिखाई देती है। इसके साइड में ज्यादा उभरे हुए फेंडर्स प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ गिए गए हैं, जो इसे ज्यादा मजबूत बनाते हैं। इसमें एक शोल्डर लाइन भी दी गई है। इसके अलावा, SUV में फ्लश-फिटेड डोर हैंडल और नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे, जो इसके प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं। इसके पीछे की तरफ एक बूट-माउंटेड स्पेयर व्हील और नए वर्टिकली-ओरिएंटेड टेल लाइट्स देखने के लिए मिली है।
मॉडर्न फीचर्स और नया प्लेटफॉर्म मिलेगा
- अभी तक इसके फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें बाकी गाड़ियों की तरह ही कई सारे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।
- नई Mahindra Bolero कंपनी के नए फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है। यह मोनोकॉक चेसिस वाला प्लेटफॉर्म गाड़ी के वजन को कम करने और हाइब्रिड सहित विभिन्न प्रकार के पावरट्रेन को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें- Mahindra 15 अगस्त को पेश होंगी 4 नई SUV कॉन्सेप्ट्स, Vision SXT का टीजर जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।