Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra 15 अगस्त को पेश होंगी 4 नई SUV कॉन्सेप्ट्स, Vision SXT का टीजर जारी

    महिंद्रा 15 अगस्त 2025 को फ्रीडम_एनयू इवेंट में चार नई कॉन्सेप्ट एसयूवी पेश करेगी। कंपनी ने Vision SXT का टीज़र जारी किया है जो ऑफ-रोडिंग पर केंद्रित है। Vision SXT में एक्सटर्नल बोनट हिंजेस क्लैमशेल बोनट डिज़ाइन और चौड़े टायर्स हैं। महिंद्रा की नई एसयूवी को NU मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है जो पेट्रोल डीजल हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करेगा।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 05 Jul 2025 02:19 PM (IST)
    Hero Image
    महिंद्रा 15 अगस्त को दिखाएगी Vision SXT और नई SUV कॉन्सेप्ट्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की जानी-मानी ऑटो कंपनी महिंद्रा अपनी SUVs के लिए पहले से ही पॉपुलर है। अब कंपनी 15 अगस्त 2025 को एक और बड़ा धमाका करने जा रही है। महिंद्रा इस दिन अपनी चार नई कॉन्सेप्ट SUVs को पेश करने वाली है। इस इवेंट को Freedom_NU नाम दिया गया है। कंपनी अब एक और टीजर जारी किया है, जिसमें Vision SXT देखने के लिए मिली है। यह महिंद्रा की तीसरी कॉन्सेप्ट SUV Vision SXT है, इससे पहले कंपनी Vision T और Vision S का टीजर पहले ही जारी कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Vision SXT होगी ऑफ-रोडिंग SUV

    महिंद्रा ने Vision SXT को “A vision designed for bold adventures” यानी “साहसिक रोमांच के लिए डिजाइन की गई सोच” कहा है। यह SUV ऑफ-रोडिंग पर फोकस करेगी। इसमें एक्सटर्नल बोनट हिंजेस, क्लैमशेल बोनट डिजाइन, बोनट पर शार्प ग्रूव्स, चौड़े और फ्लेयर्ड व्हील आर्च, ऑफ-रोडिंग के लिए बड़े और चौड़े टायर्स, उभरा हुआ फ्रंट बंपर, जिसमें विन्च और टो हुक्स के लिए जगह हो सकती है। कुल मिलाकर Vision SXT का डिजाइन काफी मस्कुलर और अग्रेसिव है। इसका लुक किसी आर्मर्ड मिलिट्री व्हीकल की याद दिलाता है, जिससे सड़क पर इसका प्रेजेंस और भी दमदार दिखेगा।

    Mahindra का फ्यूचर प्लान

    महिंद्रा की सभी नई SUVs को NU मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। इसका मतलब है कि ये SUV पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करेंगी। इस प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी ग्लोबल मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रहे हैं।

    Vision SXT होगा नया Scorpio-N पिकअप

    Vision SXT या तो एक नई SUV होगी या फिर यह Scorpio-N बेस्ड पिकअप ट्रक को जन्म दे सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो हो सकता है कि यह मॉडल पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो, जबकि पहले पेश किया गया Scorpio-N पिकअप साउथ अफ्रीका में इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) के साथ था। महिंद्रा के पिकअप ट्रक दुनिया के कई बाजारों में लोकप्रिय हैं क्योंकि ये मजबूत, भरोसेमंद और कीमत में प्रतिस्पर्धी होते हैं।

    15 अगस्त को क्या होगा खास?

    Vision T, Vision S और अब Vision SXT का टीजर आ चुका है। उम्मीद है कि 15 अगस्त को महिंद्रा एक और Vision कॉन्सेप्ट को पेश करेगी, जिससे कुल चार नई कॉन्सेप्ट गाड़ियां दिखाई जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- 15 August को पेश हो सकती है Mahindra Scorpio N EV, सोशल मीडिया पर जारी हुआ पहला टीजर