नई Kia Seltos टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, नए डिजाइन समेत दिखा कनेक्टेड टेल-लैंप
Kia Seltos 2025 Testing नई जनरेशन किआ सेल्टॉस को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस दौरान इसमें कनेक्टेड टेल-लैंप के साथ ही नया डिजाइन देखने के लिए मिला है। इसमें नया केबिन होने की उम्मीद है। इसमें किआ EV3 जैसी ही समानताएं हो सकती है। इसमें डुअल-टोन सीटें ऑरेंज एक्सेंट और डोर ट्रिम्स और हेडरेस्ट मिल सकता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई किआ सेल्टोस को भारत की सड़कों पर पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। भारत में देखी गई टेस्ट म्यूल कुछ हफ्ते पहले कोरिया में देखे गिए मॉडल के जैसा ही दिखाता है। वहीं, अभी तक इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च तक नहीं किया गया है और उससे पहले ही इसकी भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह जल्द भी भारत में लॉन्च होने वाली है।
Next gen Kia Seltos: क्या दिखा नया
- भारत में देखी गई नई Kia Seltos उसी तरह ही दिखती है, जिसे हाल ही में कोरिया में देखा गया है। नई सेल्टोस भले ही पुराने मॉडल के समान वाले प्लैटफॉर्म पर बनी हो, लेकिन इसका डिजाइन पुरानी वाली से काफी अलग लगा। पुराने प्लैटफॉर्म पर बने होने की वजह से इसका आयाम भी सामान हो सकता है। नई सेल्टॉस EV 5 SUV के अनुरूप हो सकती है।
- नई किआ सेल्टॉस के आगे और पीछे के फेसिया में ज्यादा एंगुलर कोट्स देखने के लिए मिलेंगे। इसमें शार्प दिखने वाले हेडलैम्प में कनेक्टेड LED एलिमेंट शामिल होंगे। सेल्टॉस को पीछे से देखने पर EV5 जैसी लगती है। वहीं, इसमें एंगुलर C-साइज की यूनिट के साथ कनेक्टेड टेल-लैंप भी देखने के लिए मिले हैं।
Next gen Kia Seltos: इंजन ऑप्शन
अभी तक नई किआ सेल्टॉस की इंजन ऑप्शन डिटेल्स सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि वर्तमान मॉडल की तरह ही नई सेल्टॉस में इंजन और गियरबॉक्स के कई ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल पावरट्रेन के साथ ही पेट्रोल-हाइब्रिड ऑप्शन भी देखने के लिए मिल सकता है। किआ की तरफ से पहले ही संकेत दिए जा चुके हैं कि वह भारत लाइन-अप के लिए पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन की टेस्टिंग कर रही है।
Next gen Kia Seltos: भारत में कब होगी लॉन्च
नई सेल्टॉस को साल 2025 की दूसरी तिमाही में कभी भी ग्लोबल लेवल पर पेश किया जा सकता है। किआ अगले साल भारतीय बाजार में तीन मॉडल को पेश करेगी। इस लिस्ट में पहला नंबर साइरोस कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जो दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है। इसके बाद कैरेंस फेसलिफ्ट और कैरेंस ईवी 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।