Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Hyundai Palisade फ्लैगशिप SUV हुई पेश, नए डिजाइन समेत हाइब्रिड इंजन से लैस

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 06:00 PM (IST)

    नई हुंडई पैलिसेड फ्लैगशिप एसयूवी को कोरियाई बाजार में पेश किया गया है। इसे साल 2025 की शुरुआत में ग्लोबल बाजार में पेश किया जाएगा। इसमें पेट्रोल-हाइब्रिड वाला इंजन देखने के लिए मिलेगा। इसमें नया थीटा 3 हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा। नई Hyundai Palisade को मौजूदा मॉडल से अलग डिजाइन दिया गया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास है।

    Hero Image
    नई Hyundai Palisade कोरियाई बाजार में पेश हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने अपनी नई पैलिसेड फ्लैगशिप एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने कोरियाई बाजार के लिए अपनी नई एसयूवी के डिटेल्स का खुलासा किया है। इसे कंपनी साल 2025 की शुरुआत में ग्लोबल लेवल पर पेश करने वाली है। आइए जानते हैं कि नई Hyundai Palisade को किन फीचर्स के साथ लाया गया है और इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Hyundai Palisade: एक्सटीरियर

    • नई पैलिसेड का डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बेहतर है। इसमें गोल कोनों के साथ बॉक्सी लुक और बाहरी हिस्से पर पर्याप्त मात्रा में क्रोम दिया गया है। इसके सामने की तरफ एक लंबी ग्रिल दी गई है। इसके हेडलैम्प्स को ग्रिल के दोनों तरफ वर्टकली रखा गया है और उन्हें स्लेटेड डिजाइन दिया गया है। सामने के बंपर में दो होरिजेंटल स्लैट और एक यू-आकार की चिन दी गई है। इसके क्लैमशेल बोनट का लुक यूनिक है, जिसमें आयताकार आकार का इंडेंट दिए गए हैं।
    • इसके साइड पैनल की बात करें तो इसमें बड़े ग्लासहाउस, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और बड़े 21-इंच के अलॉय व्हील के लिए टर्बाइन जैसी डिजाइन दी गई है। इसमें रूफलाइन पीछे की तरफ धीरे-धीरे ढलान वाली है, जो कोणीय रियर ग्लास और सीधे टेलगेट पर समाप्त होती है।
    • इसमें दिए गए टैल-लैंप वर्टकली रूप में है और उनमें 6 लाइट स्लैट हैं। इसे पीछे से देखने पर काफी हद तक रेंज रोवर जैसी दिखती है। इसे रियर बंपर और टेलगेट को हुंडई ब्रांडिंग, सेंट्रली-माउंटेड लाइसेंस प्लेस हाउसिंग और कुछ क्रोम बिट्स के साथ नया और सरल डिजाइन दिया गया है।

    New Hyundai Palisade

    New Hyundai Palisade: इंटीरियर

    • नई पैलिसेड में बेज-थीम वाला केबिन दिया गया है। इसमें डबल-लेयर्ड डैशबोर्ड में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दो होरिजेंटल स्क्रीन दी गई है। इसका स्टीयरिंग व्हील रेंज रोवर जैसा दिखता है, जो कई कंट्रोल फीचर्स के साथ आया है। इसमें लगे हुए एसी वेंट अंडाकार आकार के हैं। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, सेंटर कंसोल में दो अलग-अलग ओपनिंग के साथ ऑर्मरेस्ट और क्यूबी होल के साथ वायरलेस चार्जिंग स्लॉट दिया गया है। सेंट्रल कंसोल को ऊपर की तरफ ले जाकर आगे की पंक्ति के लिए बीच वाली सीट में बदा जा सकता है, जिसकी वजह से यह एसयूवी नौ सीटों वाली बन जाती है।
    • हुंडई ने इसके दूसरी और तीसरी पंक्ति की फोटो को नहीं दिखाया है और न ही उनके फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर की है। वहीं, इसे 360-डिग्री कैमरा, ADAS, हीटेड और कूल्ड सीटें, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

    New Hyundai Palisade

    New Hyundai Palisade: पावरट्रेन

    नई पैलिसेड को पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन की नई थीटा सीरीज के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 2.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जुड़ा हुआ रहेगा। इसमें मिलने वाला नया इंजन मौजूदा पैलिसेड में इस्तेमाल होने वाले प्योर-पेट्रोल लैम्ब्डा सीरीज के इंजन की जगह लेगा।

    भारत में कब होगी लॉन्च

    New Hyundai Palisade

    नई पैलिसेड की आई जानकारी हुंडई के घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया में बिक्री के लिए है। जब इसे साल 2025 की शुरुआत में ग्लोबल बाजार में पेश किया जाएगा तब इसकी बाकी जानकारी सामने आएगी। कार निर्माता ने 2027 तक भारत में अपनी एसयूवी और सेडान के लिए हाइब्रिड पावरट्रेन की पेशकश शुरू करने की योजना बनाई है, जिसमें क्रेटा, अल्काज़र, वर्ना और टक्सन शामिल है। हालांकि, भारत में लॉन्च के लिए नई पैलिसेड की टेस्टिंग की जा रही थी। अब देखना होगा कि इसे भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Honda Amaze 2024 Vs Hyundai Aura: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर, पढ़ें पूरी खबर