Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Alcazar के सभी वेरिएंट से हटा पर्दा, जानिए बेस से लेकर टॉप मॉडल की कीमत तक सारी डिटेल

    Updated: Tue, 10 Sep 2024 03:00 PM (IST)

    Hyundai Alcazar facelift Full Price List नई Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे चार वेरिएंट में पेश किया गया है। यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.55 लाख रुपये के बीच है। आइए जानते हैं कि नई अल्काजार के सभी वेरिएंट की कितनी कीमत है।

    Hero Image
    नई Hyundai Alcazar के सभी वेरिएंट की कीमतों की पूरी जानकारी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई ने नई अल्काजार को भारत में 9 सितंबर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.55 लाख रुपये के बीच लेकर आई है। नई अल्काजार को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। इसे आप 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। हम यहां पर आपको नई अल्काजार के सभी वेरिएंट के अनुसार उसकी कीमत के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Alcazar facelift Full Price List

    New Hyundai Alcazar: एक्सटीरियर

    इसके डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में एच-आकार के एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप दिया गया है। बंपर पर एक बड़ा एयर इनटेक दिया गया है। बंपर पर एक बड़ा एयर इनटेक है, जो इसे चंकी लुक देते हैं। इसमें नए 18-इंच के अलॉय व्हील और फंक्शनल रूफ रेल दिया गया है। गाड़ी के पीछे की तरफ नए फुल-चौड़ाई वाले टेल-लैंप, बंपर पर सिल्वर हाइलाइट्स दी गई है। बाकी इसकी प्रोफाइल में काफी ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

    अल्काजार को नौ कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो टाइटन ग्रे मैट, स्टारी नाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, रोबस्ट एमराल्ड मैट और फ़िएरी रेड है। इसे डुअल-टोन कलर एटलस व्हाइट विद एबिस ब्लैक रूफ दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन 2024 में Tata की गाड़ियां हुई सस्ती, टाटा सफारी पर मिल रही 1.80 लाख तक की छूट

    New Hyundai Alcazar: फीचर्स

    नई अल्काजार में शानदार डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। इसमें डुअल 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही नया डुअल-टोन टैन और डार्क ब्लू कलर स्कीम भी शामिल है। अल्काजार 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में लाया गया है। इसके दूसरी लाइक की सीटों में कई अपडेट मिले हैं। जिसमें एक्सटेंडेबल थाई सपोर्ट, वेंटिलेशन और एक 'बॉस मोड' जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जिससे आगे के बैठा पैसेंजर सीट को पीछे से संचालित कर सकता है, ताकि ज्यादा जगह मिल सकें। रियर सनशेड और फोल्ड-आउट ट्रे टेबल भी दिए गए हैं।

    New Hyundai Alcazar: सेफ्टी फीचर्स

    नई अल्काजार में कई बेहतरी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए वॉयस-एक्टिवेटेड पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीटें, फ्रंट और मिडिल रो के लिए वायरलेस चार्जिंग पैड, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, बोस साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, सीक्वेंशियल टर्न इंडीकेटर्स, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, कनेक्टेड फीचर्स, 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और ESC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में इन 10 मिडसाइज SUV पर बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में Jeep से लेकर Tata की गाड़ियां शामिल

    New Hyundai Alcazar: इंजन

    नई अल्काजार को 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसका र्बो-पेट्रोल 160 hp की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके 6-स्पीड MT या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। इसका डीजल यूनिट 116 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6MT या 6AT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner