Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिव सीजन 2024 में Tata की गाड़ियां हुई सस्ती, टाटा सफारी पर मिल रही 1.80 लाख तक की छूट

    Updated: Mon, 09 Sep 2024 08:00 PM (IST)

    Tata Cars Festival Offers 2024 भारत में फेस्टिव सीजन 2024 की शुरुआत हो चुकी है। जिसे देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के लिए डिस्काउंट ऑफर जारी किया है। इसी तरह टाटा मोटर्स ने भी अपनी गाड़ियों के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। आइए जानते हैं कि टाटा कि किन गाड़ियों पर डिस्काउंट मिल रहा है।

    Hero Image
    फेस्टिव सीजन में Tata Cars पर बंपर डिस्काउंट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी ICE यानी पेट्रोल-डीजल पर चलने वाली गाड़ियों की कीमतों पर कटौती की है। इस गाड़ियों पर 1.80 लाख रुपये तक की कीमतों की कमी की है। इसके साथ ही कंपनी 45,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी दे रही है। जिससे टाटा की गाड़ियां अब ज्यादा किफायती हो गई हैं। आइए जानते हैं कि टाटा के किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    discounts on tata cars

    Tata Tiago

    टाटा टियागो 6 वेरिएंट के साथ आती है, जो XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ है।

    इसके बेस वेरिएंट XE की कीमत 5.65 लाख रुपये से घटाकर 5 लाख रुपये हो गई है।

    इससे लोगों को अब यह 65,000 रुपये की कम कीमत पर मिलेगी।

    Tata Tigor

    टाटा टिगोर चार वेरिएंट में आती है, जो XE, XM, XZ और XZ+ है।

    इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से 6 लाख रुपये कम कर दी गई है।

    इसकी वजह से अब यह लोगों को 30,000 रुपये कम में पड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में इन 10 मिडसाइज SUV पर बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में Jeep से लेकर Tata की गाड़ियां शामिल

    Tata Altroz

    यह प्रीमियम हैचबैक छह वेरिएंट के साथ आती है, जो XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ+ है।

    इसकी कीमत 6.65 लाख रुपये से घटकर 6.50 लाख रुपये हो गई है।

    इसकी 15,000 रुपये होने के साथ ही 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

    Tata Harrier

    टाटा हैरियर चार वेरिएंट में आती है, जो स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस है।

    टाटा की इस गाड़ी की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है।

    इसपर 1.60 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

    यह 14.99 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच आती है।

    Tata Safari

    टाटा सफारी चार वेरिएंट में आती है, जो स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्पलिश्ड है।

    यह 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 27.34 लाख रुपये तक की कीमत में आती है।

    इसके बेस मॉडल की कीमत पिछले मॉडल के समान ही है।

    सफारी के अन्य मॉडल पर 1.80 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx के आने के बाद पुरानी थार पर बंपर डिस्काउंट, मिल रही 1.75 लाख रुपये तक की छूट