फेस्टिव सीजन 2024 में Tata की गाड़ियां हुई सस्ती, टाटा सफारी पर मिल रही 1.80 लाख तक की छूट
Tata Cars Festival Offers 2024 भारत में फेस्टिव सीजन 2024 की शुरुआत हो चुकी है। जिसे देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के लिए डिस्काउंट ऑफर जारी किया है। इसी तरह टाटा मोटर्स ने भी अपनी गाड़ियों के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। आइए जानते हैं कि टाटा कि किन गाड़ियों पर डिस्काउंट मिल रहा है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी ICE यानी पेट्रोल-डीजल पर चलने वाली गाड़ियों की कीमतों पर कटौती की है। इस गाड़ियों पर 1.80 लाख रुपये तक की कीमतों की कमी की है। इसके साथ ही कंपनी 45,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी दे रही है। जिससे टाटा की गाड़ियां अब ज्यादा किफायती हो गई हैं। आइए जानते हैं कि टाटा के किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
Tata Tiago
टाटा टियागो 6 वेरिएंट के साथ आती है, जो XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ है।
इसके बेस वेरिएंट XE की कीमत 5.65 लाख रुपये से घटाकर 5 लाख रुपये हो गई है।
इससे लोगों को अब यह 65,000 रुपये की कम कीमत पर मिलेगी।
Tata Tigor
टाटा टिगोर चार वेरिएंट में आती है, जो XE, XM, XZ और XZ+ है।
इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से 6 लाख रुपये कम कर दी गई है।
इसकी वजह से अब यह लोगों को 30,000 रुपये कम में पड़ेगी।
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में इन 10 मिडसाइज SUV पर बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में Jeep से लेकर Tata की गाड़ियां शामिल
Tata Altroz
यह प्रीमियम हैचबैक छह वेरिएंट के साथ आती है, जो XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ+ है।
इसकी कीमत 6.65 लाख रुपये से घटकर 6.50 लाख रुपये हो गई है।
इसकी 15,000 रुपये होने के साथ ही 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
Tata Harrier
टाटा हैरियर चार वेरिएंट में आती है, जो स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस है।
टाटा की इस गाड़ी की कीमत में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है।
इसपर 1.60 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
यह 14.99 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच आती है।
Tata Safari
टाटा सफारी चार वेरिएंट में आती है, जो स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्पलिश्ड है।
यह 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 27.34 लाख रुपये तक की कीमत में आती है।
इसके बेस मॉडल की कीमत पिछले मॉडल के समान ही है।
सफारी के अन्य मॉडल पर 1.80 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx के आने के बाद पुरानी थार पर बंपर डिस्काउंट, मिल रही 1.75 लाख रुपये तक की छूट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।