Honda की इलेक्ट्रिक बाइक का जल्द होगा ग्लोबल डेब्यू; मिलेगा TFT डैश, LED DRL और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन
होंडा टू-व्हीलर 2 सितंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने जा रही है। कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिसमें बाइक कैमोफ्लेज में दिख रही है। टीजर में TFT डैश और हॉरिजॉन्टल LED DRL दिखाई दे रही है। उम्मीद है कि यह बाइक 500cc मोटरसाइकिल के बराबर परफॉर्मेंस देगी। कंपनी पहले इसे यूरोपीय बाजार में लॉन्च करेगी भारत में लॉन्च होने की संभावना कम है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda टू-व्हीलर अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लेकर आने वाली है। कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को 2 सितंबर को ग्लोबल लेवल पर पेश करेगी। इसको लेकर कंपनी की तरफ से एक टीजर भी जारी किया गया है। इस टीजर में एक इलेक्ट्रिक बाइक को कैमोफ्लेज में दिखाया गया है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक में क्या कुछ खास देखने के लिए मिल सकता है?
टीजर में क्या दिखा?

Honda ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है, जिसमें एक ढंके हुए टेस्टिंग मॉडल को दिखाया गया है, जो बताता है कि बाइक अभी भी डेवलप के स्टेज में है। इसके टीजर के शुरुआत में TFT डैश को दिखाया गया है, जिसके बाद एक हॉरिजॉन्टल LED DRL भी देखने के लिए मिलती है, जो EV Fun कॉन्सेप्ट के जैसा ही है। इसमें 17-इंच के पहियों के साथ एक सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म भी देखने के लिए मिलता है। इसमें ग्रिपी 150-सेक्शन पिरेली रोसो 3 टायर भी दिखाई देते हैं। वीडियो के आखिरी में एक ऑडियो क्लिप भी है, जो बताता है कि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है।
कैसा होगा परफॉर्मेंस
.jpg)
पिछले साल EICMA में होंडा की तरफ से कहा गया था कि EV Fun कॉन्सेप्ट एक 500cc मोटरसाइकिल बराबर परफॉर्मेंस देगी। इसके आधार पर इसके प्रोडक्शन मॉडल में भी उसी लेवल का परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है। यह पहली बार नहीं है कि होंडा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने टीन में Honda E-VO को लॉन्च किया था, हालांकि उसे कंपनी ने वुयांग के साथ मिलकर डेवलप किया है। वहीं, आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक को होंडा ने पूरी तरह से खुद ही डेवलप किया है।
भारत में कब होगी लॉन्च?
.jpg)
होंडा की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिस को पहले यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे धीरे-धीरे बाकी दूसरे देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल हाल के समय में इसके भारत में लॉन्च होने की संभावना कम है, क्योंकि कंपनी वर्तमान में घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश करने में लगी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।