Honda X-ADV नए फीचर्स के साथ हुआ अपग्रेड; क्रूज कंट्रोल, Smart Key समेत मिले नए कलर ऑप्शन
होंडा टू-व्हीलर ने 2026 Honda X-ADV स्कूटर को पेश किया है जो एक एडवेंचर स्कूटर है। इसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और DRL दिए गए हैं। नए मॉडल में 745cc का इंजन है जो 59 PS की पावर और 69 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन भी है। स्कूटर में कई राइड मोड्स और आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा टू-व्हीलर ने 2026 Honda X-ADV स्कूटर को ग्लोबल लेवल पर पेश किया है। होंडा का यह एक एडवेंचर स्कूटर है, जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। नए मॉडल को स्टाइल में अपग्रेड के साथ ही नए कलर ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। इसमें किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि 2026 होंडा X-ADV को किन नए अपडेट के साथ लेकर आया गया है?
डिजाइन में हुआ बदलाव
.jpg)
- नए Honda X-ADV को पहले से ज्यादा बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसे तेज और प्रभावी लुक दिया गया है। इसके कुछ प्रमुख विशेषताओं में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और DRL तक दिए गए हैं। इसमें अपग्रेडेट पैनल भी दिए गए हैं, जो इस इस एडवेंचर स्कूटर को मस्कुलर लुक देने का काम करते हैं।
- इसके साथ ही इसमें एक बड़ी विंडस्क्रीन, क्रैश गार्ड, स्टेप-अप सीट कॉन्फ़िगरेशन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट भी दिया गया है। इसके पैनल पर स्पोर्टी ग्राफिक्स हैं, जो इसके बोल्ड और एडवेंचरस कैरेक्टर को बढ़ाने का काम करते हैं। इसे ग्रेफाइट ब्लैक, पर्ल ग्लेयर व्हाइट और मैट डीप मड ग्रे नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसका एक स्पेशल एडिशन X-ADV भी लॉन्च होगा, जिसमें एख नया तीन कलर वाला मैट पर्ल ग्लेयर व्हाइट शेड देखने के लिए मिलेगा। इसमें नीले और लाल रंग के ग्राफिक्स होंगे, जो होंडा की बड़ी क्षमता वाली एडवेंचर बाइक्स जैसे ट्रांसअल्प और अफ्रीका ट्विन के समान होंगे।
.jpg)
परफॉरमेंस और स्पेसिफिकेशन्स
नए Honda X-ADV स्कूटर में 745cc, लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन, SOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 59 PS की पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) भी दिया गया है। वैसे राइडर्स ट्रांसमिशन (AT) मोड या मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) मोड में भी इस स्कूटर को ड्राइव कर सकते हैं। इसमें गियर बदलने के लिए बाईं ओर के हैंडलबार पर लगे पैडल-शिफ्ट स्टाइल ट्रिगर्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। अपडेटेड X-ADV में गियरबॉक्स में बदलाव किए गए हैं। नए मॉडल के साथ क्लच रिस्पॉन्स को भी स्मूथ बनाया गया है। इसमें स्टैंडर्ड, स्पोर्ट, रेन और ग्रेवल के राइड मोड्स दिए गए हैं।
.jpg)
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
नए Honda X-ADV स्कूटर में हल्के ट्यूबलर स्टील डायमंड फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें USD फ्रंट फोर्क और रियर में प्रो-लिंक स्विंगआर्म दिया गया है। इसमें ब्रेकिंग सेटअप के रूप में सामने 296 मिमी फ्लोटिंग डबल डिस्क और रियर में 240 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।
Honda X-ADV के फीचर्स
इसमें क्रूज कंट्रोल, 3-लेवल होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), USB-C चार्जिंग सॉकेट, स्मार्ट की और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही Honda X-ADV में 5-इंच के फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए कनेक्ट करके कॉल, संगीत और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तक की जानकारी मिलती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।