भारत में जल्द लॉन्च होगी नई Honda CBR650R, E-Clutch सिस्टम समेत कई बेहतरीन फीचर्स से होगी लैस
होंडा बिगविंग इंडिया ने Honda CBR650R का एक फोटो टीजर जारी किया है। जिसके बाद से इसके भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ गई है। इसे साल 2025 के आखिरी तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक को E-Clutch सिस्टम से लैस किया जा सकता है जिससे इसे ड्राइव करना पहले से ज्यादा आरामदायक हो जाएगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा बिगविंग इंडिया ने Honda CBR650R की एक फोटो जारी किया है। इस फोटो के साथ ही कंपनी ने लिखा है कि पावर, प्रिसिज़न और आने वाले समय में और भी बहुत कुछ”। जिससे साफ पता चलता है कि CBR650R को जल्द ही भारतीय बाजार में नए फीचर्स समेत नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वह यह टीजर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध ई-क्लच सिस्टम की तरफ भी इशारा कर रहा है। आइए जानते हैं कि होंडा ई-क्लच सिस्टम क्या है और कैसे काम करता है? वहीं, भारत में नई Honda CBR650R को कब लॉन्च किया जाएगा।
क्या है Honda E-Clutch सिस्टम
Honda CBR650R में होंडा ई-क्लच सिस्टम का इस्तेमाल होने के बाद इसका 211 किलोग्राम तक वजन बढ़ जाएगा। इसकी मदद से राइडर क्लट क्लीयर का इस्तेमाल किए बिना ही गियर बदल सकते हैं। ई-क्लच होंडा के मौजूदा क्विकशिफ्टर और डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) सिस्टम से प्रेरणा लेता है, लेकिन इसे मानक गियरबॉक्स और क्लच सेटअप के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सिस्टम सिस्टम क्लच एंगेजमेंट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रबंधित करने के लिए एक्ट्यूएटर्स की एक जोड़ी और कई सेंसर का इस्तेमाल करता है, जो स्टॉप-गो ट्रैफिक में क्लचलेस गियर चेंज और स्टॉल-फ्री ऑपरेशन देता है।
कैसे करता है काम?
यह राइडर्स को पारंपरिक और क्लचलेस राइडिंग के बीच ऑप्शन देता है। राइडर्स क्लच लीवल को छुए बिना गियर बदलने के लिए बस शिफ्ट पेडल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्टार्ट या स्टॉप करते समय क्लच ऑपरेशन को भी हैंडल करता है, जिससे बाइक इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है। होंडा ने शिफ्ट फील के लिए कस्टमाइज़ेशन विकल्प भी बनाए हैं, जिससे राइडर्स अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट दोनों के लिए सॉफ्ट, मीडियम और हार्ड रेजिस्टेंस सेटिंग्स के बीच चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा यह सिस्टम राइडर को डाउनशिफ्ट करने के लिए अलर्ट भी करेगी, अगर बाइक हाई गियर में है, जिस स्पीड में राइडर बाइक चला रहा है उस गियर के हिसाब से नहीं है।
कितनी बदलेगी Honda CBR650R?
इसमें पहले की तरह ही 649cc इन-लाइन फोर इंजन देखने के लिए मिलेगा, जो 95hp की पावर और 63Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी स्टाइलिंग और डिजाइन में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके इंजन पर ई-क्लच ब्रांडिंग और क्लच केस जो सामान्य से थोड़ा ज्यादा बाहर निकले हुए दिखाई दे सकते हैं।
कब होगी लॉन्च?
कंपनी की तरफ से अभी तक नई Honda CBR650R के लॉन्च होने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसके टीजर से यह जरूर पक्का हो गया है कि ई-क्लच के साथ CBR650R को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। मौजूदा CBR650R की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।