इस हफ्ते लॉन्च होगी Hero Motocorp की नई बाइक, 125 सीसी सेगमेंट में मुकाबला होगा कड़ा
Hero New Bike हीरो मोटोकॉर्प की ओर से देश में कई सेगमेंट में बाइक्स की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस हफ्ते नई 125 सीसी बाइक को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से किस तरह के फीचर्स और इंजन के साथ नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा। इसे किस कीमत पर उपलब्ध करवाया जाएगा। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कई वाहन निर्माताओं की ओर से कई तरह की बाइक्स की बिक्री की जाती है। प्रमुख वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प भी कई सेगमेंट में अपनी बाइक्स की बिक्री करती है। निर्माता की ओर से इस हफ्ते में एक और नई बाइक को बाजार में लॉन्च (Hero New Bike) करने की तैयारी की जा रही है। इसे किस कीमत, फीचर्स और सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
हीरो लॉन्च करेगी नई बाइक
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारतीय बाजार में एक और नई बाइक को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से 125 सीसी सेगमेंट में इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा।
टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी बाइक
हीरो की नई बाइक को लॉन्च से पहले टेस्ट किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। जिसमें कई फीचर्स की जानकारी मिली थी।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन टेस्टिंग के दौरान देखी गई यूनिट को क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर के साथ देखा गया था। जिससे यह पता चलता है कि हीरो की नई बाइक में कारों वाले इस क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
कितना दमदार इंजन
नई बाइक में हीरो का 125 सीसी का मौजूदा इंजन दिया जा सकता है। इसमें 124.7 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जा सकता है। जिससे इस बाइक को 10 हॉर्स पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। इस इंजन के साथ निर्माता की ओर से पांच स्पीड गियरबॉक्स को दिए जाने की उम्मीद है।
कब होगी लॉन्च
निर्माता की ओर से अभी औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि हीरो की नई बाइक को भारत में 19 और 20 अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है। इसे ग्लैमर नाम से ही लाया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
हीरो की नई बाइक को बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। इस बाइक का बाजार में सीधा मुकाबला होंडा शाइन 125, एसपी 125, बजाज पल्सर 125, टीवीएस जैसी बाइक्स के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।