न्यू जेन BMW X3 को 2025 तक किया जा सकता है पेश, इन बदलावों के साथ मार सकती है एंट्री
New gen BMW X3 आपकी जानकारी के लिए बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया X3 गैसोलीन डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है। जो खरीदारों के प्राथमिकताओं को पूरा करेगी।आने वाली BMWs new-generation X3 SUV में flush-type door हैंडल्स की सुविधा हो सकती है।इसका डिजाइन X1 के आस -पास ही हो सकता है। इसके अलावा iX3 न्यू क्लासे प्लेटफॉर्म पर स्विच करने पर काफी अलग दिखेगा।
s_new-generation_x3_suv_23525225.webp)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में BMW's new-generation X3 SUV 2025 मॉडल के रूप में वैश्विक बाजार में डेब्यू करने के लिए तैयार है। आपको बता दें, कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लग्जरी क्रॉसओवर , कोडनेम G45, बड़े शेप के ग्रिल या स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स का इस्तेमाल किए बिना एक आधुनिक डिजाइन को स्पोर्ट करेगा।
डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया X3 गैसोलीन, डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है। जो खरीदारों के प्राथमिकताओं को पूरा करेगी।
BMW's new-generation X3 SUV
आने वाली BMW's new-generation X3 SUV में flush-type door हैंडल्स की सुविधा हो सकती है। हालांकि नया X3 इस सुविधा को अपनाने वाला नया बीएमडब्ल्यू मॉडल होगा। इसके स्टाइल में कंपनी अधिक बदलाव नहीं करेगी। इसका डिजाइन X1 के आस -पास ही हो सकता है। लेकिन लंबाई में ये पहले से लंबी हो सकती है।
इंजन ऑप्शन
आने वाली BMW's new-generation X3 SUV में गैसोलीन, डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा, iX3, "न्यू क्लासे" प्लेटफॉर्म पर स्विच करने पर काफी अलग दिखेगा। इसके लिए ICE-संचालित X3 से CLAR प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है।
बोल्ड और आक्रामक फ्रंट प्रोफाइल के साथ आएगी
इसके अलावा नेक्स्ट जनरेशन की बीएमडब्ल्यू एक्स3 एक बोल्ड और आक्रामक फ्रंट प्रोफाइल के साथ आएगी। जिसमें सिग्नेचर बड़ी किडनी ग्रिल होगी। केबिन के अंदर भी कई फीचर्स की उम्मीद है, जिनमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।