Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate Price: 2.5 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के बाद कितनी बनेगी होंडा एलिवेट की किस्त, यहां जानें सबकुछ

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 06:17 PM (IST)

    Honda Elevate Priceआज हम आपको बताएंगे आप कैसे इस कार को डाउन पेमेंट में खरीद सकते है। इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन साथ ही 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। एलिवेट को केवल सिंगल-पेन सनरूफ भी मिलता है। इस कार को खरीदने के लिए आप 5 साल तक की EMI बनवा सकते हैं।

    Hero Image
    2.5 लाख रुपये के डाउन पेमेंट के बाद कितनी बनेगी होंडा एलिवेट की किस्त

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में होंडा कार इंडिया ने एलिवेट एसयूवी के लॉन्च के साथ लगातार बढ़ते मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में एंट्री कर ली है। जिससे यह वाहन निर्माता कंपनी की एकमात्र एसयूवी पेशकश बन गई है। आपको बता दें, भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। अगर आप Honda  Elevate को खरीदना चाहते हैं मगर बजट कम है तो आज हम आपको बताएंगे आप कैसे इस कार को डाउन पेमेंट में खरीद सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate 20 प्रतिशत की डाउन पेमेंट करें

    आपको बता दें, इस कार को खरीदने के लिए आप 5 साल तक की EMI बनवा सकते हैं। इसके साथ ही लगभग 20 प्रतिशत की डाउन पेमेंट करके और अनुमानित 10 प्रतिशत बैंक ब्याज दर भी शामिल है। इसके अलावा, आप अधिक या कम डाउन पेमेंट का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

    Honda Elevate  चार वेरिएंट में आती है

    भारतीय बाजार में होंडा एलिवेट को कुल चार वेरिएंट- एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया गया है। इसकी एक्स -शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये एक्स -शोरूम है। अगर आप इसके बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत   12.74 लाख रुपये है। आप इस पर 5 साल तक किस्त भर सकते हैं।  इसपर 10 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट लगेगा। इसके साथ ही आपको हर महीने EMI के तौर पर 21,760 रुपये देने होंगे।

    Honda Elevate फीचर्स

    इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, साथ ही 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। एलिवेट को केवल सिंगल-पेन सनरूफ, जबकि इसके अन्य राइवल्स में से दो - स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन ताइगुन में भी सिंगल पेन सनरूफ मिलता है। आपको बता दें, इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद एसयूवी Citroen C3 Aircross से है।

    यह भी पढ़ें -

    300cc इंजन के साथ आती हैं ये बेस्ट माइलेज वाली बाइक, Ninja 300 से लेकर Pulsar 250 तक हैं शामिल

    Tata Nexon EV Facelift के वेरिएंट और कलर ऑप्शन की फुल डिटेल्स, जानें कब से शुरू हो रही बुकिंग