Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर दिसंबर में होगा लॉन्च, पहले से स्टाइलिश और कीमत में होगी कम

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 04:00 PM (IST)

    New Bajaj Chetak Launch Date नया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 20 दिसंबर 2024 को लॉन्च होने जा रहा है। यह नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने वाला है। इसमें बैटरी पैक पहले से बेहतर होने के साथ ही ज्यादा रेंज कैपेसिटी के साथ भी आ सकता है। भारत में नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 95998 रुपये से 128744 रुपये तक हो सकती है।

    Hero Image
    नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 20 दिसंबर को लॉन्च होगा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय इसकी बिक्री की शुरुआत काफी धीमी थी। हालांकि, नए मॉडल, कीमतों में कटौती, निरंतर सुधार के चलते यह देश में सबसे अधिक बिकने वाला तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। अब कंपनी नेक्स्ट जनरेशन चेतक को लॉन्च करने जा रही है। इसे भारतीय बाजार में 20 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ नया देखने के लिए मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Bajaj Chetak: क्या होगा नया

    • नया बजाज चेतक मॉडल पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड रहने वाला है। यह अपने प्रतिद्वंद्वी पेशकशों के मुकाबले ज्यादा कैपेसिटी के साथ आ सकती है। यह बड़े स्टोरेज स्पेस के साथ आ सकती है। वहीं, इसमें नया चेसिस मिलेगा जो बैटरी पैक को फ्लोरबोर्ड के नीचे रिपोज़िशन करेगा। इसकी वजह से सीट के नीचे ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलेगा। नए बैटरी पैक डिजाइन के साथ इसमें ज्यादा रेंज देखने के लिए मिल सकते हैं। नए चेतक में वह सभी चीजें देखने के लिए मिलेगा जो बजाज पिछले कुछ वर्षों में पेश किए हैं।
    • इसमें जो नया चेसिस इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी वजह से वह पहले से ज्यादा हल्की हो सकती है। वहीं, बैटरी को फ्लोरबोर्ड के नीचे रखे जाने की वजह से स्कूटर का समग्र नियंत्रण और हैंडलिंग भी पहले से बेहतर होगी। इसमें अचानक ब्रेक लगाने और स्पीड को कम करने पर स्कूटर को चलाने के दौरान पहले से ज्यादा अच्छा एक्सपीरिएंस मिलेगा।
    • इसके बैटरी पैक को अपडेट किया जा सकता है। यह ज्यादा एनर्जी देने के साथ ही सुरक्षित भी रहने वाली है। इसमें ज्यादा उन्नत बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। नया चेतक ज्यादा रेंज दे सकता है। वहीं, यह भी देखने के लिए मिल सकता है कि नए प्लेटफॉर्म पर होने की वजह से यह ज्यादा कैपेसिटी बैटरी पैक के साथ आ सकता है। इसके परफॉर्मेंस और रेंज में भी बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकता है।
    • बजाज की तरफ से यह दावा किया जा रहा है यह अब तक का सबसे बेहतरीन चेतक होने वाला है। यह पूरी तरह से लाइफप्रूफ होगा।

    New Bajaj Chetak: कितनी मिलेगी रेंज?

    हाल में आने वाली चेतक की रेंज 123 से 137 किलोमीटर है। इसके बेस वेरिएंट की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि अन्य वेरिएंट की स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा है। नए चेतक में इसका क्लासिक डिजाइन बरकरार देखने के लिए मिल सकता है। नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर क साथ कुछ नए कलर ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

    New Bajaj Chetak: कितनी होगी कीमत?

    मौजूदा मॉडल की तरह नए चेतक को कई वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट को और भी ज्यादा किफायती बनाया जा सकता है।  अगर यह 2.88 kWh बैटरी पैक के साथ आता है तो इसकी कीमत 95,998 रुपये तक हो सकती है और इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 1,27,244 रुपये तक हो सकती है। इसके स्पेशल एडिशन वर्जन की कीमत 1,28,744 रुपये तक हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Hero ने लॉन्च की Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में देगी 165 किमी तक की रेंज