Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Bajaj Chetak 35 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5 खास फीचर्स जो बनाते हैं सबसे अलग

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 05:00 PM (IST)

    New Bajaj Chetak Top 5 Features नई बजाज चेतक के फीचर्स और परफॉर्मेंस दोनों में काफी सुधार किया गया है। इसमें नया कंसोल फुल-फ्लेज्ड नेविगेशन जियो-फेंसिंग और बढ़ी हुई स्टोरेज कैपेसिटी के साथ लाया गया है। अब यह पहले से ज्यादा प्रीमियम हो गई है। आइए जानते हैं कि नई Bajaj Chetak 35 सीरीज के पांच बेहतरीन फीचर्स के बारे में।

    Hero Image
    नई Bajaj Chetak 35 के 5 नए फीचर्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ने 20 दिसंबर को अपनी नई Bajaj Chetak 35 को लॉन्च किया है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में नया TFT कंसोल दिया गया है, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं Bajaj Chetak 35 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5 खास फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. नया कंसोल

    Bajaj Chetak 35 सीरीज में नया TFT कंसोल दिया गया है। इसमें स्पीड, टाइम, बैटरी लेवल, ट्रिप और ओडोमीटर रीडआउट्स जैसी जानकारी मिलती है। इसमें टच सेंसिटिविटी को एडजस्ट करने का फीचर दिया गया है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और उससे जुड़े फीचर्स भी दिए गए है। इसमें गूगल मैप्स द्वारा फुल-फ्लेज्ड नेविगेशन का फीचर दिया गया है। इस फीचर की वजह यह और भी प्रीमियम बन जाता है। जिससे ड्राइविंग एक्सपीरिएंस और भी बेहतर होती है।

    2. कॉल/SMS अलर्ट्स और अन्य फीचर्स

    Bajaj Chetak 35 सीरीज में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की वजह से अब आपको कॉल और SMS अलर्ट्स जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। साथ ही आप इनको एक्सेप्ट और रिजेक्ट भी कर सकते हैं। इसमें हाई-स्पीड अलर्ट दिया गया है।

    3. जियो-फेंसिंग

    स्कूटर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Bajaj Chetak में जियो-फेंसिंग फीचर दिया गया है। इसमें आप एक जियो-फेंसिंग रेंज सेट कर सकते हैं, और जब स्कूटर उस सीमा से बाहर जाएगा तो आपको अलर्ट मिल जाएगा। इस फीचर आपके स्कूटर को चोरी होने से रोकने में मदद करेगा।

    4. अंडरसीट स्टोरेज

    नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ा अपडेट मिला है। इसमें बड़ी 35-लीटर अंडरसीट स्टोरेज दी गई है। इसके नए डिजाइन की वजह से इसमें ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलता है। दरअसल, इसके बैटरी पैक को फ्लोरबोर्ड के नीचे शिफ्ट किया गया है, जिससे अंडरसीट स्टोरेज को ज्यादा बड़ा किया जा सकें।

    5. नई बैटरी और बढ़ी हुई रेंज

    नई Bajaj Chetak में नया और और ज्यादा एनर्जी वाला बैटरी पैक लगाया गया है, जो अब 153 किलोमीटर तक का रेंज देगा। पहले चेतक की रेंज काफी कम थी। अगर आप इस रेंज को पाना चाहते हैं तो आपको इसके TecPac वेरिएंट को खरीदना होगा।

    कीमत और वेरिएंट्स

    नई Bajaj Chetak 35 सीरीज को को दो वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके Chetak 3501 की कीमत Rs 1,27,243 रुपये और Chetak 3502 की कीमत Rs 1,20,000 रुपये है। नई Bajaj Chetak 35 भारतीय बाजार में TVS iQube, Ather Rizta, Ampere Nexus और Ola S1 से टक्कर होगी।

    यह भी पढ़ें- नई Bajaj Chetak 35 सीरीज लॉन्च; बड़ी बैटरी, ज्यादा रेंज समेत मिले कई एडवांस फीचर्स