Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Bajaj Chetak 35 सीरीज लॉन्च; बड़ी बैटरी, ज्यादा रेंज समेत मिले कई एडवांस फीचर्स

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 02:12 PM (IST)

    Bajaj Chetak 35 Series Launched बजाज ऑटो ने आज नई Bajaj Chetak 35 Series को लॉन्च किया है। इसमें 3.5 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक दिया गया है। यह तीन घंटे में 3 घंटे में जीरो से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी दिया गया है। आइए जानते हैं कि नई बजाज चेतक किन फीचर्स के साथ आई है।

    Hero Image
    नई Bajaj Chetak 35 Series लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने 20 दिसंबर को अपनी पॉपुलर चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई रेंज लॉन्च की है। टू-व्हीलर ब्रांड ने बिल्कुल नई चेतक 35 सीरीज को लॉन्च किया है। यह स्कूटर अपग्रेड फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही यह पहले के मुकाबले ज्यादा रेंज के साथ आई है। आइए जानते हैं कि यह नई Bajaj Chetak 35 सीरीज के किन फीचर्स के साथ लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Bajaj Chetak 35 Series: स्टोरेज और बैटरी प्लेसमेंट

    चेतक 35 सीरीज को पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इसमें 3.5 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक दिया गया है। इसे इस तरह से प्लेसमेंट दिया गया है, जिससे इसकी हैंडलिंग में पहले से बेहतर होगी। इसमें 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी दिया गया है, जिसमें आप हेलमेट और अन्य जरूरी सामान को रख सकते हैं। चार्जिंग के लिए खुद अलग कम्पार्टमेंट दिया गया है, जो स्टोरेज और भी बेहतर बनाता है।

    New Bajaj Chetak 35 Series

    New Bajaj Chetak 35 Series: बैटरी और रेंज

    नई चेतक 35 सीरीज को लेकर बजाज ऑटो की तरफ से दावा किया गया है कि इसमें लगी बैटरी के फुल चार्ज होने पर  125 किमी की वास्तविक रेंज और 153 किमी की दावा की गई रेंज है। इसे 950-वाट चार्जर की मदद से 3 घंटे और 25 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है। बजाज ऑटो की तरफ से दावा किया गया है कि नया चेतक 35 सीरीज की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है। इसमें इको और स्पोर्ट्स मोड दोनों दिया गया है।

    New Bajaj Chetak 35 Series

    New Bajaj Chetak 35 Series: स्मार्ट फीचर्स

    • इसमें कलर्ड TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल कंट्रोल और म्यूज़िक मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं दी गई है। इससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर होगा। इसके साथ ही चेतक 35 सीरीज में  कॉल अटेंडिंग, म्यूजिक कंट्रोल और डिस्प्ले पर सीधे रीयल-टाइम नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
    • नई चेतक में क्लासिक डी शेयर बोनट को आगे बढ़ाते हुए, कोई नट और बोल्ट दिखाई नहीं देता, घोड़े की नाल के आकार के DRL, ट्यूबलर मेटल बॉडी, रिमोट इम्मोबिलाइज़र, स्पीड अलर्ट, थीफ अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    New Bajaj Chetak 35 Series

    New Bajaj Chetak 35 Series: कीमत

    नई बजाज चेतक को दो वेरिएंट चेतक 3502 और चेतक 3501 में लाया गया है। इसके चेतक 3502 की कीमत 1.2 लाख रुपये और चेतक 3501 की कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है। नई Bajaj Chetak 35 भारतीय बाजार में TVS iQube, Ather Rizta, Ampere Nexus और Ola S1 से मुकाबला करते हुए दिखाई देगी। 

    यह भी पढ़ें- Yamaha भारत ला रही रेट्रो लुक वाली XSR 155 बाइक, Bharat Mobility Expo 2025 में होगी पेश