नई Skoda Kodiaq टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, कई ट्रिम के साथ 2025 में होगी लॉन्च
2025 Skoda Kodiaq Spied Testing अगले साल लॉन्च होने जा रही Skoda Kodiaq को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसका नए जनरेशन को भारत में लाया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान नई कोडिआक के दो टेस्ट म्यूल को देखा गया है। इसके साथ ही इन्हें अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ देखा गया है। भारत में साल 2025 के दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल नई Skoda Kodiaq लॉन्च होने जा रही है। यह इसकी नेक्स्ट जनरेशन की होगी। इसे हाल ही में भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस दौरान इसे बिना कैमोफ्लेज वाले टेस्ट म्यूल्स को देखा गया है, वो भी दो। इससे पता चलता है कि कोडियाक को दो ट्रिम लेवल में पेश किया जा सकता है।
2025 Skoda Kodiaq: क्या दिया नया?
- स्कोडा कोडियाक के दोनों टेस्ट म्यूल को अलग-अलग स्पेसिफिकेशन के साथ देखा गया है। इसके एक टेस्ट म्यूल में कंट्रास्टिंग ब्लैक ट्रिम और क्रोम गार्निश के साथ बॉडी-कलर बंपर देखने के लिए मिले हैं। जिसे देखकर पता चलता है कि यह हाई-स्पेक ट्रिम होगी। वहीं, दूसरा मॉडल बहुत सिंपल डिजाइन वाला होने वाला है। इसमें काले प्लास्टिक और सिल्वर कंट्रास्टिंग एलिमेंट देखने के लिए मिल सकते हैं। इन दोनों के अलॉय व्हील भी अलग-अलग देखने के लिए मिले हैं। एक में एयरो-ऑप्टिमाइज्ड डिजाइन तो दूसरे में मल्टी-स्पोक डिजाइन देखने के लिए मिला है।
- भारतीय बाजार में जो कोडियाक उपलब्ध है, उसकी एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपये है। इसे तीन ट्रिम स्टाइल, स्पोर्टलाइन और L&K में पेश किया गया था। टेस्टिंग के दौरान दो कोडियाक के स्पॉट होने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे कई ट्रिम में भारत में दोबारा लाया जाएगा।
2025 Skoda Kodiaq: इंजन
नई कोडियाक में पुराने मॉडल जैसा ही पावरट्रेन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिलेगा, जो 190 hp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटो फीडिंग पावर से जोड़ा जा सकता है।
2025 Skoda Kodiaq: फीचर्स
नई कोडियाक में 13 इंच की फ्रीस्टैंडिंग टच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, HVAC और मीडिया कंट्रोल के लिए इन-बिल्ट डिस्प्ले के साथ तीन फिजिकल रोटरी डायल, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी लंबी हो सकती है, लेकिन इसके व्हीलबेस में किसी तरह का बदलाव देखने के लिए नहीं मिल सकता है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इसका इंटीरियर मौजूदा मॉडल जैसा हो सकता है।
2025 Skoda Kodiaq: कब होगी लॉन्च
दूसरी जनरेशन की स्कोडा कोडियाक को अलगे साल की दूसरी तिमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसके लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला जीप मेरिडियन और आने वाली वोक्सवैगन टायरॉन से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।