भारत के जेवलिन थ्रोअर चैंपियन Neeraj Chopra और Audi के बीच हुई साझेदारी, कही यह बात
Neeraj Chopra Audi deal भारत में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री करने वाली जर्मनी की वाहन निर्माता Audi ने एक बड़ा कदम उठाया है। निर्माता की ओर से जेवलिन थ्रोअर चैंपियन Neeraj Chopra के साथ साझेदारी की गई है। इस साझेदारी के बाद नीरज चोपड़ा ने क्या कहा है। ऑडी के लिए यह कितना महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई देशों की वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कई निर्माता बॉलीवुड के सितारों के साथ साझेदारी करती हैं तो कुछ निर्माताओं की ओर से खिलाडि़यों को अपना साझेदार बनाया जाता है। इसी क्रम में ऑडी इंडिया की ओर से किस तरह की साझेदारी किसके साथ की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Audi और Neeraj Chopra के बीच हुई साझेदारी
भारत में जर्मनी की वाहन निर्माता ऑडी की ईकाई ऑडी इंडिया ने जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के साथ साझेदारी (Neeraj Chopra Audi partnership) कर ली है। दोनों के बीच साझेदारी की औपचारिक घोषणा 26 मई 2025 को की गई है। हालांकि इसके पहले भी नीरज चोपड़ा ऑडी की कार के साथ दिखाई दे चुके हैं।
ऑडी इंडिया प्रमुख ने कही यह बात
ऑडी इंडिया और नीरज चोपड़ा के बीच साझेदारी (Audi brand ambassador India) की घोषणा होने के बाद ऑडी के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी में हम उन लोगों के लिए खड़े हैं जो सीमाओं से आगे जाते हैं वो जो सिर्फ़ प्रदर्शन से नहीं, बल्कि उत्कृष्टता की निरंतर खोज से परिभाषित होते हैं। नीरज चोपड़ा उस भावना के प्रतीक हैं। दृढ़ निश्चयी और प्रतिष्ठित, महत्वाकांक्षा से उपलब्धि तक का उनका सफ़र ऑडी के प्रगतिशील डीएनए को दर्शाता है। उनका फ़ोकस, गति और बेजोड़ प्रदर्शन उन्हें हमारे ब्रांड का स्वाभाविक विस्तार बनाता है - एक प्रतीक जो इस बात का प्रतीक है कि नेतृत्व करना क्या होता है, अनुसरण नहीं करना।
नीरज चोपड़ा ने क्या कहा
ऑडी इंडिया के साथ साझेदारी करने के बाद ओलंपियन नीरज चोपड़ा (Olympic gold medalist Neeraj Chopra) ने कहा कि मैंने हमेशा ऑडी की प्रशंसा की है - सिर्फ़ कारों के लिए नहीं, बल्कि ब्रांड की पहचान के लिए भी। एक एथलीट के तौर पर, ये मूल्य मेरे साथ गहराई से जुड़ते हैं। चाहे मैदान पर हो या जीवन में, उत्कृष्टता की खोज कभी नहीं रुकती। मैं ऑडी परिवार में शामिल होने और एक ऐसे ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हूं जो अपने हर काम में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।