Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवी मुंबई में होगी महाराष्ट्र की पहली फॉर्मूला नाइट स्ट्रीट रेस, दिसंबर में दिखेगा हाई-स्पीड रेसिंग का रोमांच

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:00 PM (IST)

    Formula Night Race In Navi Mumbai महाराष्‍ट्र में पहली बार फॉर्मूला नाइट स्‍ट्रीट रेस का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस की मौजूदगी में रेसिंग प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्‍ताक्षर भी हो गए हैं। नवी मुंबई में कहां पर और किस तरह से राज्‍य की पहली फॉर्मूला नाइट स्‍ट्रीट रेस का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    महाराष्‍ट्र में पहली बार फॉर्मूला नाइट स्‍ट्रीट रेस का आयोजन होगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में रेसिंग जैसे खेल को प्रोत्‍साहित करने के लिए लगातार कई तरह से कदम उठाए जाते हैं। हाल में ही आरपीपीएल और महाराष्‍ट्र सरकार के बीच समझौते पर हस्‍ताक्षर हुए हैं। जिसके बाद नवी मुंबई में महाराष्‍ट्र की पहली फॉर्मूला नाइट स्‍ट्रीट रेस का आयोजन किया जाएगा। इससे जुड़ी और क्‍या जानकारी मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्‍ट्र में होगा पहली फॉर्मूला नाइट स्‍ट्रीट रेस का आयोजन

    महाराष्‍ट्र में पहली बार फॉर्मूला नाइट स्‍ट्रीट रेस का आयोजन किया जाएगा। आरपीपीएल की ओर से हाल में ही महाराष्‍ट्र सीएम की मौजूदगी में एक समझौते पर हस्‍ताक्षर भी किए गए हैं।

    सीएम ने कही यह बात

    समझौते पर हस्‍ताक्षर के बाद महाराष्‍ट्र के सीएम ने कहा कि नवी मुंबई स्ट्रीट रेस महाराष्ट्र की मोटरस्पोर्ट यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, जो पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने वाले विश्व स्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की हमारी क्षमता को प्रदर्शित करता है। यह आयोजन न केवल युवा रेसर्स को प्रेरित करेगा, बल्कि इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और इवेंट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं को भी प्रेरित करेगा। मैं आरपीपीएल और सभी सरकारी विभागों के प्रयासों की सराहना करता हूं जो एक ऐसे आयोजन को प्रस्तुत करने के लिए सहयोग कर रहे हैं जो उच्चतम अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है। यह रेस वैश्विक खेल और सांस्कृतिक तमाशे के लिए एक अग्रणी गंतव्य के रूप में उभरने के महाराष्ट्र के दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

    कहां होगी रेस

    नवी मुंबई में पाम बीच रोड से रेस को शुरू किया जाएगा। जिसके बाद यह बुलेवार्ड से होते हुए नेरूल झील तक जाएगी। रेसिंग के लिए खासतौर पर 3.7 किलोमीटर का सर्किट बनाया जाएगा जिसमें 14 चुनौतीपूर्ण मोड़ होंगे। जिसमें रेस के दौरान ड्राइवर्स के कौशल की परख होगी।

    कब होगी रेस

    आयोजकों की ओर से अभी सिर्फ समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। रेस की तारीख की सही जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस रेस को दिसंबर महीने में ही आयोजित किया जाएगा।

    क्‍या है रेसिंग कार की खासियत

    इस तरह की रेस में  वुल्फ GB08 थंडर सिंगल-सीटर जैसी कार का उपयोग किया जाता है। यह एक सिंगल सीटर प्रोटोटाइप कार है जिसको कार्बन फाइबर चेसिस के साथ बनाया जाता है। इसमें एक लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है जिनको खासतौर पर रेसिंग के लिए डिजाइन किया जाता है। इनमें दिए गए इंंजन से कार को 220 हॉर्स पावर तक मिलती है। 

    कितनी टीमें शामिल

    इस आयोजन में कुल छह टीमें शामिल होंगी जिनमें गोवा एसेस जेए रेसिंग, स्पीड डेमन्स दिल्ली, कोलकाता रॉयल टाइगर्स, किच्चा किंग्स बेंगलुरु, हैदराबाद ब्लैकबर्ड्स चेन्नई टर्बो राइडर्स शामिल हैं। इनमें से ज्‍यादातर टीमें बॉलीवुड स्‍टार्स के पास हैं।