Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen Basalt चलाते दिखे MS Dhoni, जानिए क्या है उनके कार और बाइक कलेक्शन में खास

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने क्रिकेट करियर के बाद जिंदगी का आनंद ले रहे हैं। हाल ही में एमएस धोनी को Citroen Basalt चलाते हुए देखा गया क्योंकि वह भारत में Citroen के ब्रांड एंबेसडर हैं। धोनी के पास कारों और मोटरसाइकिलों का शानदार कलेक्शन है जिसमें कई विंटेज मॉडल भी शामिल हैं। उनके गैराज में 100 से ज्यादा विंटेज मोटरसाइकिलें हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:50 PM (IST)
    Hero Image
    MS Dhoni का Citroen Basalt चलाने का वीडियो वायरल।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इन दिनों अपने क्रिकेट करियर से करीब विराब के बाद जिंदगी का भरपूर आनंद ले रहे हैं। कैप्टन कूल एमएस धोनी कई चीजों की वजह से जाने जाते हैं चाहे वह 2007, 2011 और 2013 के विश्व कप में टीम इंडिया को जीत दिलाना हो, या कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा बनना हो। इसके अलावा उनके फैन्स उनकी शानदार कारों और मेटरसाइकिलों के कलेक्शन के लिए भी उन्हें खूब पसंद करते हैं। हाल में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह Citroen Basalt को ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में Citroen के ब्रांड ब्रांड एंबेसडर हैं Dhoni

    एमएस धोनी को Citroen Basalt के चलाते हुए देखना हैरानी वाली बात नहीं है, क्योंकि वह भारत में फ्रांसीसी कार निर्माता Citroen के के ब्रांड एंबेसडर हैं। वीडियो में धोनी जिस Citroen Basalt को चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, वह इसकी खास Dark Edition है, जिसमें बाहर और अंदर दोनों तरफ ब्लैक-आउट थीम दी गई है।

    Citroen Basalt Dark Edition की खासियत

    • इसमें कई खास ब्लैक थीम एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे एक अलग ही लुक देते हैं। इसमें लोअर आईपी को कार्बन ब्लैक कलर में दिया गया है। फ्रंट ग्रिल पर भी ब्लैक एम्बेलिशर दिया गया है। इसमें C3 और Aircross की तरह ही गहरे क्रोम वाली ग्रिल पर सिग्नेचर डबल शेवरॉन एम्बलम, पीछे की बैजिंग, हाई ग्लॉस ब्लैक गियर लीवर बेज़ल, लेदरेट फ्रंट/रियर सीटें और लावा रेड डिटेलिंग के साथ डोर आर्मरेस्ट जैसे ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं।
    • भारत में इसे दो इंजन ऑप्शन में पेश किया जाता है, जो 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। इन दोनों ही इंजन को C3 और C3 Aircross में पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है।

    MS Dhoni का कार और मोटरसाइकिल कलेक्शन

    • एमएस धोनी को कारों और मोटरसाइकिलों का बहुत शौक है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके गैराज में 100 से ज्यादा विंटेज मोटरसाइकिल है। उनकी कार कलेक्शन की लिस्ट भी काफी लंबी है। धोनी के पास Jeep Grand Cherokee Trackhawk, Nissan 4W73, Hummer H2, Rolls-Royce Silver Shadow, Audi Q7, Mercedes-Benz GLE समेत कई कारें हैं।
    • उनकी बाइक कलेक्शन में भी कई बेहतरीन मोटरसाइकिल शामिल है। उनके पास Kawasaki Ninja H2, Harley-Davidson Fat Boy, Kawasaki Ninja ZX-14R, Yamaha Thundercat समेत और भी कई विंटेज मोटरसाइकिल है।

    यह भी पढ़ें- Bharat NCAP में अभी तक हुआ 21 गाड़ियों का क्रैश टेस्ट, जानिए किस कार को मिली कितनी रेटिंग