Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल लॉन्‍च होंगी चार नई MPVs, MG से लेकर Kia तक कर रही तैयारी, मिलेगा छह और सात सीटों का विकल्‍प

    भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों के साथ ही MPV सेगमेंट के वाहनों को भी काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस साल अलग अलग निर्माताओं की ओर से चार नई MPVs को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस निर्माता की ओर से किस सेगमेंट में किस गाड़ी को कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 24 Mar 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    इस साल लॉन्‍च होंगी चार नई MPV, जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में बड़ी कारों को काफी पसंद किया जाता है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माता भी SUV और MPV सेगमेंट में कई कारों को ऑफर करते हैं। कई निर्माताओं की ओर से जल्‍द ही नई MPVs को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में कब तक इनको लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG M9 MPV होगी लॉन्च

    ब्रिटिश वाहन निर्माता MG की ओर से अभी तक एमपीवी सेगमेंट में किसी भी वाहन की बिक्री नहीं की जाती। लेकिन कंपनी जल्‍द ही M9 MPV को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस एमपीवी को लाया जाएगा जो लग्‍जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में लॉन्‍च होगी। इस गाड़ी को जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्‍सपो में भी दिखाया जा चुका है।

    Kia Carens Facelift की हो रही है तैयारी

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ भी अपनी बजट एमपीवी कैरेंस के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि निर्माता की ओर से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन गाड़ी को लगातार टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है। जिसके बाद यह उम्‍मीद की जा रही है कि इसके फेसलिफ्ट को जल्‍द ही भारत में लॉन्‍च किया जाएगा। फेसलिफ्ट में कई कॉस्‍मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं।

    Kia Carens EV भी होगी लॉन्‍च

    रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से कैरेंस फेसलिफ्ट के अलावा इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए भी निर्माता की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसे भी लगातार टेस्टिंग के दौरान देखा जा रहा है। जिसके बाद यह उम्‍मीद की जा रही है कि फेस्टिव सीजन तक किआ कैरेंस इलेक्ट्रिक को भी भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    Renault Triber का भी आएगा फेसलिफ्ट

    रेनो की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर ट्राइबर की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्‍च से पहले इसकी भी टेस्टिंग की जा रही है। ट्राइबर एमपीवी के फेसलिफ्ट को भी कई बार देखा जा चुका है और इसे भी फेस्टिव सीजन के आस-पास तक लॉन्‍च किया जा सकता है। मौजूदा वर्जन के मुताबिक फेसलिफ्ट वर्जन में कई कॉस्‍मैटिक बदलाव किए जाएंगे लेकिन इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।