Motovolt भारत में बढ़ाएगी अपना ईवी कारोबर, कंपनी ने eROCKIT AG से खरीदी 10 लाख यूरो की हिस्सेदारी
Motovolt कंपनी भारत में उसके उत्पादों के औद्योगीकरण के लिए करीब एक करोड़ यूरो (करीब 90 करोड़ रुपये) का और निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उनकी कंपनी मेक इन इंडिया पहल के तहत वाहन निर्माण करेगी। ( फाइल फोटो)।