महज 50,000 रुपये में खरीदें यह Electric Bike, चलाने के लिए नहीं होगी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत
Motovolt Urbn Electric Bike को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक 120Km की रेंज देने वाली ई-बाइक है जिसको चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। इस बाइक को खरीदने के लिए 50000 रुपये देने पड़ते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Motovolt Urbn Electric Bike: इस दिवाली अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो एक नए मॉडल ने दस्तक दे दी है। मोटोवोल्ट मोबिलिटी (Motovolt Mobility)ने हाल ही में अर्बन इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 50,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं, इस अर्बन ई-बाइक को केवल 999 रुपये में बुक किया जा सकता है। इस बाइक की खासियत है कि इसे ड्राइव करने के लिए किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके पास एक ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटे और अधिकतम बिजली उत्पादन 250 वाट है, तो नियम के मुताबिक, ऐसे ई-वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है। तो चलिए इसके बैटरी पावर और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
मिलती है 120Km की जबरदस्त रेंज
मोटोवोल्ट अर्बन इलेक्ट्रिक बाइक के पावरट्रेन पर नजर डालें तो इसमें एक हटाने योग्य बीआईएस मानकों वाली 36V की BLDC बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किमी की रेंज देने का दावा करती है। साथ ही इसके एक बार चार्ज करने पर 25 kmph की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है। ब्रेकिंग के लिए इस ई-बाइक में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क और डुअल शॉक मिलता है और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक हैं।
ये भी पढ़ें-
मोटोवोल्ट ई-बाइक में है बहुत-से फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो मोटोवोल्ट अर्बन इलेक्ट्रिक बाइक में फीचर्स की एक लंबी लिस्ट देखने को मिलती है। इसमें कई राइडिंग मोड के साथ एक पेडल असिस्ट सेंसर, एक इग्निशन की स्विच, 20 इंच के पहिये, हैंडल लॉक शामिल हैं। साथ ही यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल को शामिल किया गया है। अपने सेगमेंट में यह अर्बन बाउंस इनफिनिटी ई1 और हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स मॉडल को टक्कर देती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।