Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है देश की सबसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर देती है 307 किमी की रेंज

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 02:33 PM (IST)

    इसमें आपको दो चार्जर- स्टैंडर्ड और बूस्ट मिलते हैं। इसका बूस्ट चार्जर 75km/hr से अधिक की चार्जिंग दे सकते वहीं Recon वेरिएंट में ऑप्शनल है। रिकॉन और लिमिटेड वेरिएंट में यूएसडी फोर्क और मोनोशॉक के लिए प्रीलोड-एंड स्टेबिलिटी है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    इस पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर की शुरूआती कीमत 3.8 लाख रुपये है, जो 4.55 लाख रुपये तक जाती है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप चाहते हैं कि आपके पास देश की सबसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक बाइक हो तो आप इस खबर को जरूर पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं अल्ट्रावायलेट एफ77 (Ultravoilet F77) इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जो देश की सबसे पॉवरफुल बाइक है। इसके साथ-साथ यह बाइक देश की सबसे अधिक रेंज देने वाली बाइक भी है। आइये इसके मुख्य खासियतों के बारे में समझते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ultravoilet F77 कीमतें

    सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों के बारे में जानते हैं। इस पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर की शुरूआती कीमत 3.8 लाख रुपये है, जो 4.55 लाख रुपये तक जाती है।

    मिलती है दमदार बैटरी

    इस मोटरसाइकिल में आपको तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, रिकॉन और एक लिमिटेड एडिशन मॉडल मिलेगा। स्टैंडर्ड- 27kW मोटर, 85Nm के साथ 7.1kWh बैटरी पैक के साथ 206km का दावा किया गया IDC रेंज के साथ , वहीं Recon- 95Nm के साथ 29kW मोटर और 307km रेंज की पेशकश करने वाला 10.3kWh बैटरी पैक, लिमिटेड एडिशन वैरिएंट- 30.2kW मोटर 307km रेंज के साथ 100Nm 10.3kWh बैटरी पैक के साथ आते है।

    मिलेगा दो चार्जर आप्शन

    इसके साथ ही इसमें आपको दो चार्जर- स्टैंडर्ड और बूस्ट मिलते हैं। इसका बूस्ट चार्जर 75km/hr से अधिक की चार्जिंग दे सकते वहीं Recon वेरिएंट में ऑप्शनल है। रिकॉन और लिमिटेड वेरिएंट में यूएसडी फोर्क और मोनोशॉक के लिए प्रीलोड-एंड स्टेबिलिटी है।

    इस इलेक्ट्रिक बाइक को ऑटो एक्सपो 2023 में भी शोकेस किया गया था। जहां इसको इस बाइक के साथ अपनी फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे थे।

    यह भी पढ़ें

    Citroen eC3 की ऑफिसियल बुकिंग शुरू, मात्र 25 हजार में इस इलेक्ट्रिक कार को कर सकते हैं अपने नाम

    लोगों को खूब भा रही Maruti Jinmy, 8 दिनों में मिली 9000 बुकिंग; जानिए इसकी खासियत