Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MINI John Cooper Works Countryman ALL4 की 22 सितंबर से बुकिंग होगी शुरू, 14 अक्‍टूबर को लॉन्‍च होगी दमदार एसयूवी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:00 PM (IST)

    MINI John Cooper लग्‍जरी वाहन निर्माता बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से भारत में मिनी नाम से भी लग्‍जरी कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। 22 सितंबर से इसकी नई एसयूवी MINI John Cooper के लिए बुकिंग शुरू की जाएगी। इसके साथ ही इसे 14 अक्‍टूबर को लॉन्‍च भी किया जाएगा।

    Hero Image
    MINI John Cooper Works Countryman ALL4 को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से मिनी ब्रॉन्‍ड की लग्‍जरी कारों को भी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी के तौर पर MINI John Cooper Works Countryman ALL4 को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इस एसयूवी के लिए कब से बुकिंग शुरू होगी और कब इसे लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी नई एसयूवी

    लग्‍जरी एसयूवी बाजार में बीएमडब्‍ल्‍यू के लग्‍जरी ब्रॉन्‍ड मिनी की ओर से भी MINI John Cooper Works Countryman ALL4 को लॉन्‍च किया जाएगा। निर्माता की ओर से इसकी औपचारिक तौर पर जानकारी दी गई है।

    कब होगी लॉन्‍च

    निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि MINI John Cooper Works Countryman ALL4 को भारत में औपचारिक तौर पर 14 अक्‍टूबर को लॉन्‍च किया जाएगा। लेकिन इसके पहले इस एसयूवी के लिए 22 सितंबर से बुकिंग को शुरू किया जाएगा।

    कितना दमदार इंजन

    मिनी की ओर से इस एसयूवी में दो लीटर की क्षमता का चार सिलेंडर टर्बो इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 300 हॉर्स पावर के साथ 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ ही इसमें सात स्‍पीड गियरबॉक्‍स भी मिलेगा और यह ऑल व्‍हील ड्राइव एसयूवी होगी जिसको 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में सिर्फ 5.4 सेकेंड का समय लगता है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाएगा।

    कहां होगी उपलब्‍ध

    मिनी की ओर से इस एसयूवी को देश के कुछ ही शहरों में उपलब्‍ध करवाया जाएगा। जिनमें दिल्ली, गुरुग्राम), पुणे, कोच्चि, अहमदाबाद, मुंबई, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता शामिल हैं।

    कितनी होगी कीमत

    निर्माता की ओर से लॉन्‍च के बाद ही इसकी सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत 70 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। पेट्रोल इंजन के सा‍थ JCW कंट्रीमैन की कितनी यूनिट्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा यह भी लॉन्‍च के बाद ही पता चल पाएगा।

    यह भी पढ़ें- BMW ने पेश किए 50 Jahre Edition मॉडल्स, सिर्फ 50 लोग ही खरीद पाएंगे ये एक्सक्लूसिव कारें, जानें कीमत और फीचर्स