Mini Cooper Convertible S कार खरीदने के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली, कंपनी ने बढ़ाए इतने रुपये तक दाम
Mini Cooper Convertible S की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। अब मिनी कूपर को खरीदने के लिए आपको 5.32 लाख रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं इस कार में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 16 kmpl की माइलेज दे सकता है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mini Cooper Convertible S Price Hike: वाहन निर्माता कंपनी मिनी इंडिया ने अपनी मिनी कूपर कनवर्टिबल एस कार की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमतों में 5.32 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि मिनी कूपर को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था और इसमें 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है।
Mini Cooper की नई कीमत
कीमत की बात करें तो जब इसे जून 2021 में लॉन्च किया गया था तब मिनी कूपर की कीमत 44 लाख रुपये थी, लेकिन अब बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 51.82 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके बाकी मॉडल की कीमत फिलहाल पहले की तरह ही है।
Cooper Convertible S का पावरट्रेन
कंपनी ने इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है। यह इंजन 192bhp की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही यह 7-स्पीड डुअल क्लच DCT स्टेप्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा, 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इस कन्वर्टिबल को 7.1 सेकंड का वक्त लगता है और यह 16 kmpl की माइलेज दे सकती है।
Mini Cooper SE भी है बिक्री के लिए उपलब्ध
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत में Mini Cooper SE भी बिकक्री के लिए उपलब्ध है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें 32.6 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है और यह 184bhp की पावर और 270Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर यह 235 से 270 किमी की रेंज देती है और 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 7.3 सेकेंड में पकड़ सकती है।
(ये जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। पूरी डिटेल्स जानने के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।)
ये भी पढ़ें-
Car में क्यों होता है ड्रम के बजाय डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल, सुरक्षित और किफायती सफर के लिए कितना अहम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।