Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए डिजाइन में MG4 EV लॉन्च; 530 किमी रेंज, 20 मिनट में चार्ज समेत एडवांस फीचर्स से लैस

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:05 PM (IST)

    MG मोटर ने चीन में चेंगदू ऑटो शो 2025 में नई MG4 EV लॉन्च की। यह EV पहले से बड़ी हल्की और स्टाइलिश है। इसमें 70 kWh की सेमी-सॉलिड-स्टेट बैटरी है जो 537 किमी की रेंज देती है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में LFP बैटरी भी है। इंटीरियर में 15.6-इंच टचस्क्रीन और ADAS फीचर्स हैं। बेस वेरिएंट की कीमत ¥68800 (₹8.50 लाख) और टॉप वेरिएंट की कीमत ¥102800 (₹12.71 लाख) है।

    Hero Image
    एमजी की ओर से नई एमजी4 को चीन में लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। MG मोटर ने दूसरे जनरेशन की MG4 EV को चीन में चेंगदू ऑटो शो 2025 में लॉन्च किया है। नई MG4 EV पहले से ज्यादा बड़ी, हल्की, स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी से लैस है। कीमत और फीचर्स को देखते हुए यह EV अपने सेगमेंट में जबरदस्त कॉम्पिटिशन देने के लिए तैयार है। आइए विस्तार ेंजानते हैं कि नई MG4 EV को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई MG4 EV के डिजाइन में क्या बदला?

    • नई MG4 EV को SAIC के E3 इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बनी है। इस बार कार का साइज बढ़ाया गया है, जिससे इसे सड़क पर ज्यादा दमदार लुक मिला है। नई डाइमेंशन्स इस प्रकार हैं, इसकी लंबाई 4,395 मिमी, चौड़ाई 1,842 मिमी, ऊंचाई 1,551 मिमी और व्हीलबेस 2,750 मिमी है।
    • डिजाइन में भी काफी बदलाव किए गए हैं। नए प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्प्लिट हनीकॉम्ब ग्रिल, स्पोर्टी साइड एयर डक्ट्स, और इल्यूमिनेटेड MG लोगो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। पीछे की तरफ इंटरकनेक्टेड LED टेललाइट्स, रूफ स्पॉइलर और नई बंपर स्टाइल इसकी स्टाइल को और बेहतर बनाते हैं।

    बैटरी और ड्राइव रेंज

    • नई MG4 EV की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी टेक्नोलॉजी है। यह दुनिया की पहली सेमी-सॉलिड-स्टेट बैटरी वाली प्रोडक्शन EV बनने जा रही है। यह 70 kWh बैटरी के साथ आएगी, जिसकी CLTC रेंज 537 किमी होगी। यह एडवांस टेक्नोलॉजी बेहतर थर्मल मैनेजमेंट, ज्यादा सुरक्षा और लंबी लाइफस्पैन देती है। लॉन्च के समय यह बैटरी उपलब्ध नहीं होगी, लेकिन सितंबर 2025 में आने की उम्मीद है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में LFP बैटरी मिलेगी, जो 42.8 kWh पैक की 437 किमी रेंज के साथ और 53.9 kWh पैक की 530 किमी रेंज मिलेगी।
    • फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 20 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। नई MG4 EV में सिक्स-इन-वन इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 161 HP की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार की टॉप स्पीड 160 किमी/घंटा है। वजन पहले से 150 किलो हल्का (1,485 किग्रा) है, जिससे परफॉर्मेंस और बेहतर हुआ है।

    इंटीरियर और टेक्नोलॉजी

    इंटीरियर पूरी तरह से हाई-टेक है। इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (टॉप वेरिएंट), 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, निचले वेरिएंट में 12.8-इंच स्क्रीन, Qualcomm Snapdragon 8155 प्रोसेसर और Oppo UI जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में ADAS फीचर्स भी हैं, जिसमें 360° कैमरा, 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर, हाई-स्पीड NOA (नेविगेशन ऑन ऑटोपायलट), लेन कीपिंग असिस्ट, ऑटो पार्किंग, ऑटो लेन चेंज जैसे फीचर्स 

    कितनी है कीमत

    नई MG4 EV को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत ¥68,800 (₹8.50 लाख रुपये) और टॉप वेरएंट की कीमत ¥102,800 (₹12.71 लाख) है।