Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor Pro की भारत में इतनी ज्‍यादा डिमांड, 24 घंटे में ही हो गई आठ हजार से ज्‍यादा बुकिंग, इतनी बढ़ गई कीमत

    Updated: Fri, 09 May 2025 02:00 PM (IST)

    MG Windsor Pro Bookings JSW MG मोटर्स की ओर से छह मई को भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर MG Windsor Pro को लॉन्‍च किया गया था। निर्माता की ओर से इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। जिसके बाद 24 घंटों में ही नया रिकॉर्ड बना दिया है। निर्माता से मिली जानकारी के मुताबिक किस तरह का रिकॉर्ड 24 घंटों में बनाया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    MG Windsor Pro की कीमत में क्‍यों बढ़ोतरी की गई। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लॉन्‍च के 24 घंटों में ही MG Windsor Pro EV ने नया रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही इसकी कीमतों में क्‍यों बढ़ोतरी कर दी गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor Pro EV ने बनाया रिकॉर्ड

    एमजी की ओर से इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर ऑफर की गई विंडसर प्रो ने लॉन्‍च के 24 घंटों में ही नया रिकॉर्ड बना दिया है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुकिंग (MG Windsor Pro bookings) शुरू होते ही देशभर से इसके लिए बड़ी संख्‍या में बुकिंग मिली हैं। सिर्फ 24 घंटों में ही MG Windsor Pro के लिए आठ हजार बुकिंग (MG electric car demand) एमजी को मिल चुकी हैं।

    कीमत में हुआ बदलाव

    निर्माता की ओर से प्रो वेरिएंट की कीमतों में भी बदलाव (MG Windsor Pro price hike) कर दिया है। अब इस गाड़ी को भारत में 18.09 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। इसके BaaS स्‍कीम की कीमत को भी बढ़ाकर 13.09 लाख रुपये और 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

    छह मई को हुई थी लॉन्‍च

    एमजी की ओर से विंडसर प्रो ईवी को छह मई 2025 को ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया था। लॉन्‍च के समय इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये रखी गई थी और इसे BaaS के तहत खरीदने पर कीमत 12.49 लाख रुपये रखी गई थी।

    क्‍यों बढ़ाई कीमत

    निर्माता की ओर से लॉन्‍च के समय ही इस बात की जानकारी दी गई थी पहली आठ हजार बुकिंग तक ही 17.49 लाख रुपये के इंट्रोडक्‍ट्री कीमत पर गाड़ी खरीदी जा सकेगी। इसके बाद कीमतों में बदलाव कर दिया जाएगा। अब 24 घंटे में ही आठ हजार बुकिंग मिलने के बाद एमजी की ओर से कीमतों में बदलाव कर दिया गया है।

    किनसे है मुकाबला

    एमजी मोटर्स की ओर से विंडसर प्रो ईवी को 449 किलोमीटर की रेंज और ADAS जैसे फीचर के साथ ऑफर किया गया है। इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला , Mahindra BE6, Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV, Tata Nexon EV जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होता है। जल्‍द ही इसे Maruti Suzuki E Vitara और Toyota Hyryder Electric से भी चुनौती मिलेगी।