Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor के वेरिएंट फीचर्स के मामले में एक-दूसरे से कितनी अलग

    Updated: Thu, 08 May 2025 10:30 AM (IST)

    MG Windsor Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके लॉन्च होने के बाद अब Windsor चार वेरिएंट में आने लगी है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको MG Windsor EV के सभी वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि फीचर्स के मामले में MG Windsor के वेरिएंट कितनी अलग है?

    Hero Image
    MG Windsor का वेरिएंट वाइज फीचर्स कंपेरिजन

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG Windsor Pro को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसे बड़ा बैटरी पैक के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसे बड़ी बैटरी मिलने के साथ ही ज्यादा रेंज भी मिली है, ताकि इससे लंबी दूरी भी तय की जा सकें। विंडसर प्रो के लॉन्च होने के बाद अब MG Windsor भारत में 14 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये के बीच एक्स-शोरूम कीमतों के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इसके सभी वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही बता रहे हैं कि उन्हें किस कीमत पर भारत में ऑफर किया जाता है? आइए MG Windsor के सभी वेरिएंट के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. MG Windsor Excite

    कीमत: बैटरी के साथ 14 लाख रुपये और BaaS सर्विस के साथ 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    1. DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
    2. LED टेल-लैंप
    3. इलुमिनेटेड फ्रंट लोगो
    4. व्हील कवर के साथ 17 इंच के स्टील व्हील
    5. फ्लश डोर हैंडल
    6. ग्लास एंटीना
    7. फ्रंट आर्मरेस्ट
    8. फैब्रिक सीट
    9. 60:40 रियर सीट स्प्लिट
    10. फ्रंट, रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट
    11. LED लगेज लैंप
    12. रियर एसी वेंट
    13. LED फ्रंट रीडिंग लाइट
    14. 10.1 इंच टचस्क्रीन
    15. स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
    16. वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो
    17. छह स्पीकर
    18. 3.3kW पोर्टेबल चार्जिंग केबल
    19. 3.3kW एसी होम चार्जिंग बॉक्स
    20. रिक्लाइनिंग रियर सीट
    21. 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
    22. ड्राइवर की सीट मैनुअल हाइट एडजस्ट
    23. क्रूज कंट्रोल
    24. ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
    25. इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
    26. छह एयरबैग
    27. ESP
    28. हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल
    29. हिल डिसेंट कंट्रोल
    30. LED कॉर्नरिंग लाइट
    31. फ्रंट, रियर डिस्क ब्रेक
    32. ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
    33. रेन सेंसिंग वाइपर
    34. ऑटो हेडलैंप
    35. TPMS (हाईलाइन)

    WINDOR EV

    2. MG Windsor Exclusive

    कीमत: बैटरी के साथ 15 लाख और बैटरी के बिना 10.99 रुपये (एक्स-शोरूम)

    Excite में मिलने वाले फीचर्स के अलावा ये फीचर्स मिलते हैं।

    1. 18-इंच डायमंड-कट अलॉय
    2. क्रोम विंडो बेल्टलाइन
    3. लेदरेट स्टीयरिंग व्हील
    4. लेदरेट डैशबोर्ड
    5. लेदरेट सीटें
    6. LED रियर रीडिंग लाइट
    7. 15.6-इंच टचस्क्रीन
    8. 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
    9. इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    10. स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल
    11. पावर फोल्डिंग ORVMs
    12. कपहोल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट
    13. 360-डिग्री कैमरा
    14. TPMS
    15. ऑटो-डिमिंग IRVM
    16. वायरलेस चार्जर
    17. मल्टी-लैंग्वेज वॉयस कमांड
    18. वैलेट मोड
    19. MG ऐप स्टोर
    20. जियोफाइबर का इस्तेमाल करके घर से कार तक
    21. रियर-व्यू मॉनिटर
    22. डिजिटल की
    23. रिमोट कार लॉक/अनलॉक
    24. OTA अपडेट
    25. Wi-Fi कनेक्टिविटी

    3. MG Windsor Essence

    कीमत: 16 लाख रुपये और बैटरी के बिना 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Exclusive में मिलने वाले फीचर्स के अलावा ये फीचर्स मिलते हैं।

    1. एम्बिएंट लाइटिंग
    2. PM2.5 फिल्टर
    3. इनफिनिटी 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
    4. 7.4kW AC फास्ट चार्जर
    5. ग्लास रूफ
    6. वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स

    4. MG Windsor Essence Pro

    कीमत: 17.49 लाख रुपये और बैटरी के बिना 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Essence में मिलने वाले फीचर्स के अलावा ये फीचर्स मिलते हैं।

    1. डुअल-टोन आइवरी-ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री
    2. पावर्ड टेलगेट
    3. वाहन-से-लोड (V2L) और वाहन-से-वाहन (V2V) चार्जिंग क्षमताएँ
    4. ADAS सूट
    5. अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
    6. लेन कीप असिस्ट
    7. लेन डिपार्चर वॉर्निंग
    8. ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
    9. सामने की टक्कर की चेतावनी (Front collision warning)
    10. इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल

    WINDSOR EV

    यह भी पढ़ें- MG Windsor Pro vs Tata Nexon EV: रेंज, फीचर्स और कीमत के हिसाब से कौन बेस्ट?

    comedy show banner
    comedy show banner