Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor Pro vs Tata Nexon EV: रेंज, फीचर्स और कीमत के हिसाब से कौन बेस्ट?

    Updated: Wed, 07 May 2025 01:50 PM (IST)

    हाल ही में MG Windsor Pro को लॉन्च किया गया है। इसका मुकाबला Tata Nexon EV से देखने के लिए मिलेगा। जिसे देखते हुए हम यहां पर हम आपको इन दोनों (MG Windsor Pro vs Tata Nexon EV) की खुबियों के बारे में बता रहे हैं कि कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए सही रहेगी। आइए इन दोनों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    MG Windsor Pro vs Tata Nexon EV

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG Windsor के लॉन्च होने के बाद से ही यह काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई है। इसके साथ ही यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी बन गई है। अब कंपनी इसका नया वर्जन लेकर आई है, जो MG Windsor Pro है। इसमें ज्यादा रेंज देने वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इसे बड़ा बैटरी पैक मिलने के बाद कहा जा रहा है कि अब यह Tata Nexon EV से भी मुकाबला करते हुए दिखाई देगी। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इन दोनों (MG Windsor Pro vs Tata Nexon EV) में से कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए बेहतर रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कीमत

    मॉडल

    MG Windsor EV Pro 

    Tata Nexon EV 45

    कीमत (एक्स-शोरूम)

    Baas सर्विस के बिना 17.49 लाख रुपये

    12.49 रुपये + 4.5/km (Baas सर्विस के साथ)

    14 लाख से लेकर 17.20 लाख रुपये तक

    Windsor Pro को MG की बैटरी रेंटल सेवा के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये है। वहीं, अगर आप BaaS (बैटरी ऐज अ सर्विस) प्लान के साथ इसे खरीदते हैं, तो आपको यह कार 12.49 लाख रुपये की पड़ेगी, लेकिन आपको प्रति किलोमीटर 4.5 रुपये देना होगा। बैटरी रेंट सेवा के बिना खरीदने पर Nexon EV 45 kWh वेरिएंट की शुरुआती कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये कम है।

    2. डाइमेंशन

    पैरामीटर

    MG Windsor EV 

    Tata Nexon EV 

    लंबाई

    4295 mm (+300 mm)

    3995 mm

    चौड़ाई

    1850 mm (+48 mm)

    1802 mm

    ऊंचाई

    1677 mm (+52 mm)

    1625 mm

    व्हीलबेस

    2700 mm (+202 mm)

    2498 mm

    MG Windsor Pro और Tata Nexon EV के साइज की बात करें, तो इसमें विंडसर बाजी मार लेती है। वहीं, नेक्सन ईवी एक सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है। विंडसर में इंटीरियर स्पेस काफी मिलता है और इसमें ज्यादा सामान मिलने की जगह मिलती है।

    3. फीचर्स

    इक्विपमेंट

    MG Windsor EV Essence Pro

    Tata Nexon Empowered + 45

    लाइटिंग सेटअप

    DRLs और LED टेल लाइट के साथ LED हेडलाइट

    DRLs और LED टेल लाइट के साथ LED हेडलाइट

    अलॉय व्हील

    18-इंच अलॉय व्हील

    16-इंच अलॉय व्हील

    इंफोटेनमेंट सिस्टम

    वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 15.6 इंच टचस्क्रीन

    वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 12.3 इंच टचस्क्रीन

    डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    हां, 10.1-इंच

    हां, 10.25-इंच

    साउंड सिस्टम

    9-स्पीकर इन्फिनिटी साउंड सिस्टम

    9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम

    क्रूज कंट्रोल

    हां

    हां

    सनरूफ

    हां, फिक्स ग्लास रूफ

    हैं, पैनोरमिक सनरूफ

    सीट वेंटिलेशन

    हां, केवल आगे की सीटों में

    हां, केवल आगे की सीटों में

    पॉवर्ड सीट्स

    हां, केवल ड्राइवर के लिए

    नहीं

    स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीटें

    हां, 135-डिग्री

    नहीं

    क्लाइमेंट कंट्रोल

    हां, ऑटोमेटिक

    हां, ऑटोमेटिक

    वायरलेस फोन चार्जिंग

    हां

    हां

    एंबीएंट लाइटिंग

    हां

    नहीं

    कनेक्टेड कार टेक

    हां

    हां

    डीजिटल की

    हां

    नहीं

    वाहन से लोड तकनीक

    Yes 

    हां

    एयरबैग्स

    6

    TPMS

    हां

    हां

    ADAS

    हां, लेवल-2

    नहीं

    पार्किंग सेंसर 

    केवल रियर के लिए

    आगे और रियर दोनोें के लिए

    360-डिग्री कैमरा

    हां

    हां

    इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक

    हां

    हां

    Windsor Pro के केबिन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कुंजी और रिक्लाइनिंग सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, इसमें सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS भी दिया जाता है, जो Nexon EV में नहीं मिलता है। हालांकि, Nexon EV को भारत NCAP क्रैश-टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

    4. बैटरी पैक और रेंज

     

    MG Windsor Pro 

    Tata Nexon EV 45

    बैटरी पैक

    52.9 kWh

    45 kWh

    पावर/ टॉर्क

    136 PS / 200 Nm 

    150 PS / 215 Nm

    क्लेम रेंज

    449 km

    489 km

    पावरट्रेन के मामले में Nexon EV बाजी मार लेती है। भले ही Windsor Pro में बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, लेकिन Nexon EV ज्यादा पावर देने के साथ ही Windsor Pro से ज्यादा रेंज भी देती है, लेकिन यह अंतर केवल 40 किलोमीटर का है।

    यह भी पढ़ें- MG Windsor EV Vs Tata Curvv EV: बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत में किस इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदना होगा समझदारी

    comedy show banner
    comedy show banner